रतलाम जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल, कालेज स्तरीय जागरूकता गतिविधियों का क्रम निरंतर जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि नई पीढ़ी के युवा देश का भविष्य हैं, इसलिए तम्बाकू के खतरों के प्रति सचेत करना आवश्यक है ताकि कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव किया जा सके।
जिले के श्री साई अकादमी हायर सेकंडरी स्कूल 80 फीट रोड में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैंसर सोसायटी के श्री अशोक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को तम्बाकू एवं इससे बने पदार्थों से दूर रहने का संकल्प दिलाया। उप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी श्रीमती सरला कुरील ने हेल्थ एंड वेलनेस गतिविधियों के लिए नियमित व्यायाम, व्यक्तिगत स्वच्छता, एनीमिया से बचाव, धुम्रपान के नुकसान आदि के संबंध में स्वास्थ्य शिक्षा दी।
निबंध प्रतियोगिता में भुवनेश्वरीसिंह सिसोदिया ने प्रथम, पियुषपुरी गोस्वामी ने द्वितीय तथा अनत चौहान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य डा. विंचुरकर, लायन्स क्लब के श्री गोपाल जोशी, स्नेह सचदेव, नीरज सुरोलिया, विक्रमसिंह सिसोदिया, प्रशांत व्यास, रामनारायण मौर्य, हिम्मतसिंह राजपुरोहित ने सेवा समर्पण को मुख्य उदेश्य बताया और विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी ।