रतलाम. दो बत्ती पर गड्ढों में चूरी डाल दी लेकिन वाहनों के निकलने से यह गड्ढों से बाहर निकलकर बिखर रही है। इसके चलते वाहन फिसलकर गिर रहे हैं। यह स्थिति शनिवार शाम को भी बनी। इस हादसे में व्यक्ति और बच्चे दोनों को चोट आई।
सड़कों की फैक्ट फाइल
15 से 20 लोगों हादसे में रोज मामूली चोट आ रही
4 से 5 लोग हादसे में घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे
20 से 25 चूरी से फिसलने के कारण रोज हो रहे हादसे
90 किमी मुख्य सड़कों की लंबाई
156 शहर में मुख्य सड़क
सड़कों की ऐसी स्थिति इसलिए है…
…क्योंकि गड्ढे भरने के लिए चूरी के साथ मुरम नहीं डाली गई
15 सितंबर तक रहेगी ऐसी ही स्थिति
…क्योंकि निगम इसके बाद ही डामर से करेगा सड़कों की मरम्मत
मुरम के साथ चूरी डालेंगे-निगम
सिटी इंजीनियर नागेश वर्मा ने कहा 15 सितंबर तक बारिश का सीजन होने से डामर का उपयोग नहीं कर सकते। गड्ढों में मुरम के साथ चूरी भरने का कहा है।
निगम में रोज आ रही 10 से ज्यादा शिकायतें
सिटी इंजीनियर ने बताया निगम को गड्ढे भरवाने की 10 से ज्यादा शिकायतें रोज मिल रही हैं। वहां कर्मचारी भेजकर गड्ढे भरवाए जा रहे हैं। दो दिन पहले खेरादीवास, डॉ. आंबेडकर प्रतिमा के पास से भी गड्ढे भरवाए गए।