रतलाम। औद्योगिक क्षेत्र में बीते दिनों लगातार 18 घंटे से ज्यादा समय तक बिजली बंद रहने से आहत उद्योगपति शुक्रवार को बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री ओपी मौर्य से मिलने पहुंचे। यहां उनका दर्द सामने आया। उन्होंने अधीक्षण यंत्री से कहा कि अचानक बिजली बंद होने से हम परेशानी में आ जाते हैं। हमारा दर्द आपका दर्द होना चाहिए तभी त्वरित रूप से समस्या का समाधान निकल सकता है।
बिजली कंपनी के अधीक्षण यंत्री मौर्य ने भी माना कि यह हमारा फॉल्ट है कि समय पर बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। संभागीय उद्योग संघ के अध्यक्ष संदीप व्यास और सचिव अरिहंत पोरवाल ने बताया अधीक्षण यंत्री के साथ चर्चा सौहाद्रपूर्ण और सार्थक रही है। हमने हमारा पक्ष अधीक्षण यंत्री के सामने रखा जिसे उन्होंने पूरी गंभीरता से सुनते हुए इस पर अमल करने का आश्वासन दिया। एक जेई को औद्योगिक क्षेत्र के लिए अधिकृत कर दिया जो समस्याओं को त्वरित देखेंगे। अधीक्षण यंत्री ने कहा कि वे मंगल या बुधवार को स्वयं क्षेत्र का दौरा करेेंगे।
दो लाइनमैन और एक अधिकारी दो
उद्योगपतियों ने बिजली कंपनी के अधिकारी से कहा कि औद्योगिक क्षेत्र काफी बड़ा है और आए दिन कुछ न कुछ फॉल्ट होते रहते हैं। इससे निपटने के लिए दो लाइनमैन और एक अधिकारी इस क्षेत्र के लिए दें जिससे समय पर इन्हें सुधारा जा सके। हम उनका पूरा सहयोग करेंगे। अधीक्षण यंत्री ने कहा कि हमने 18 नए कर्मचारी मांगे हैं।
तीन ट्रांसफार्मर रहे खराब
अधीक्षण यंत्री कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बीते दिनों तीन ट्रांसफार्मर खराब होने से ऐसा हुआ। अब ट्रीपिंग की जड़ पकड़ ली है। आगे से इतनी लंबी बिजली सप्लाई बाधित नहीं होगी। उद्योगपतियों का कहना था कि शेड्युल कटौती का पता होता है लेकिन अकस्मात बिजली जाती है तो इसकी रिकवरी में लगने वाला समय भी बताया जाए।