कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की पहल पर रतलाम नगर को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हरियाली-ए-रतलाम कार्यक्रम के तहत रविवार 28 जुलाई को रतलाम के केंद्रीय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान नागरिकों के साथ-साथ अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, एसडीएम रतलाम ग्रामीण श्री प्रवीण कुमार फुलपगारे, एसडीएम रतलाम शहर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, उपसंचालक कृषि श्री जी.एस. मोहनिया, श्री मनोज झालानी, श्रीमती अर्चना झालानी तथा मौजूद अन्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
उल्लेखनीय है कि हरियाली-ए-रतलाम कार्यक्रम के तहत शहर के इंदिरा नगर, विक्रम नगर, जवाहर नगर, शांति नगर क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जा चुका है। इसके अलावा नामली में भी वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रमों में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में अधिकारियों कर्मचारियों नागरिकों ने सहभागिता की है।