जिला होमगार्ड कार्यालय को विभिन्न आपदाओ के दौरान जरूरत की मशीनरी तथा अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। इसका कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने आज निरीक्षण किया। जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री राजेन्द्रसिंह खिंची ने कलेक्टर को सामग्रियों का निरीक्षण कराया। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा तथा कई जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विभिन्न आपदा प्रबंधनों के लिए जिला होमगार्ड कार्यालय को आस्का लाईट, कांक्रीट कटर, आयरन कटर, हेलमेट प्राप्त हुए हैं। आस्का लाईट से एक बडे क्षेत्र में रात्रि में प्रकाश उत्पन्न किया जा सकता है। इसके अलावा वाटरप्रूफ सर्च लाईट मिली है, सिग्नल टार्च भी मिली है जो एक किलोमीटर तक की रेंज में कार्य कर सकती है। वूडन कटर, ग्रिल, लाईफ जैकेट, रस्से प्राप्त हुए हैं। सांप पकड़ने की स्नेक कैच स्टीक भी उपलब्ध कराई गई है। कल्ोक्टर ने होमगार्ड कार्यालय परिसर के सुप्रबंधन, सफाई तथा सुन्दर परिवेश के लिए होमगार्ड कमांडेंट श्री खिंची की सराहना की।