आईटीआई रतलाम में रोजगार मेला 25 मार्च को

0

शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में 25 मार्च को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें 15 से 20 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि द्वारा विभिन्न पदों के लिए पात्र युवाओं का चयन किया जाएगा। आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में 5 वीं से स्नातक उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष आयु के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा आपरेटर, सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाईजर तथा सेल्स मैनेजर आदि पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी। रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर होगा। इच्छुक युवा अपने आवेदन के साथ मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं।