1 अप्रैल से हेलमेट पहनने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल

0

पहली तारीख से हेलमेट नहीं पनने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसका पालन नहीं करने वाले पंप संचालकों पर 50 हजार रुपए जुर्माना होगा। राज्य सरकार के इस आदेश से ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बरतने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे पंप संचालकों में घबराहट है। उनका कहना है हम तो पेट्रोल नहीं देंगे लेकिन जबर्दस्ती करने वाले को हम कैसे रोकेंगे। उल्लेखनीय है पहले भी कई बार हेलमेट अनिवार्य करने को लेकर आदेश लागू हो चुके हैं। हर बार सारे हवा हो गए। अंदेशा है इस बार भी कहीं ऐसा ही हश्र न हो जाए।

दोहरी सख्ती- बिना हेलमेट वाहन चलाने पर दोहरी सख्ती है। 10 दिन पहले जुर्माना भी बढ़ाया जा चुका है। पहले 100 रुपए जुर्माना था। अब 250 रुपए लगेगा।

जबर्दस्ती नहीं कर सकते-पेट्रोल पंप संचालक जयंत वोहरा ने बताया पंप संचालकों को फिलहाल कोई आदेश नहीं मिला है। सिर्फ अखबारों में ही पढ़ा है। हेलमेट पहनाना हमारा काम नहीं है और न ही हम किसी के साथ जबर्दस्ती कर सकते हैं। सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। पुलिस को हमारा सहयोग करना होगा।

कार्रवाई करेंगे-ट्रैफिक डीएसपी जे. के. दीक्षित ने बताया भोपाल से आदेश मिला है। 1 अप्रैल से कोई भी पंप संचालक बगैर हेलमेट वाहन चलाने वाले को पेट्रोल नहीं दे सकेगा। इस पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।