इमालवा – रतलाम | आगामी 1 मई को श्रमजीवी पत्रकार संघ रतलाम जिला मुख्यालय पर रैली निकालेगा | रैली के बाद पत्रकार जगत की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर रतलाम को दिया जाएगा ।
संघ के जिलाध्यक्ष सुजानमल कोचटटा, महासचिव चाँद शर्मा ने बताया कि पत्रकारो की 21 सूत्रीय मांगो को लेकर यह रैली सर्किट हाउस से 11.30 बजे निकलेगी | बाद में कलेक्टर कार्यालय पर पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया जाएगा । संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शरद जोशी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेगे ।
उपाध्यक्ष जगदीश राठौड जावरा, गोविन्द उपाध्याय, भेरूलाल टांक रतलाम,मनोहरलाल जैन रियावन (पिपलौदा), विमल मांडोत सैलाना, राजेश भरावा नामली,सचिव मोहन टांक शिवगढ, मुकेश नाथ कालूखेडा, महेश जैन पिपलौदा, अवध मालपानी सुखेडा, पवन शर्मा रतलाम, किशोर बिजवा जावरा,दिलीप देवडा बाजना, सह सचिव नीतेश जोशी बिरमावल, हेमंत तोतला सरवन,अशोक गोयल प्रीतम नगर, निर्मल चैहान शिवगढ, वाहीद खान ताल, रमेश श्रीमाल नामली कोषाध्यक्ष दिनेश दवे रतलाम, इंगितगुप्ता संगठन मंत्री रतलाम, कार्यालय मंत्री मुबारिक शैरानी, इलेक्ट्रानिक प्रकोष्ठ के संयोजक अमित निगम, सह सयांेजक गोवर्धन चैहान, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रियेश कोठारी, महासचिव निर्मल राठौड, कैमरामेन प्रकोष्ठ संयोजक, राजेन्द्र केलवा,सह संयोजक प्रदीप नागौरा, शाहीद मीर ने जिले के सभी पत्रकार साथियो से रैली में शामिल होकर पत्रकार एकता का परिचय देने का आग्रह किया है ।
पत्रकारों की मांगो पर एक नज़र
ज्ञापन में चिकित्सको की सुरक्षा के समान बनाये कानून की तरह पत्रकारो की सुरक्षा के लिये भी कानून बनाने , डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारो को भी अधिमान्यता की परिधि में लिया जाने, टोल नाको पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों को रियारत दिये जाने ,राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को टोल नाको में छूट दी जाने ,श्रमजीवी पत्रकार कल्याण आयोग गठित किया जाने, अन्य राज्यो के समान अधिमान्य पत्रकारों को म.प्र में सुविधा दी जाने , जनसम्पर्क नीति घोषित की जाने ,बेगारी प्रथा समाप्त करने, पत्रकार पंचायत बुलाने, तहसील स्तर पर भी पत्रकारो को मानदेय दिये जाने ,प्रेस शब्द का दुरूपयोग रोके जाने, संभाग और जिले में आवास समितिया बना कर पत्रकारो एवं प्रेस कर्मचारियों की आवास समस्या को दूर किये जाने सहित अन्य मांगो का उल्लेख है साथ ही जो मांगे मुख्यमंत्री जी ओर जनसम्पर्क मंत्री द्वारा स्वीकृत की जा चुकी है उसके क्रियान्वयन की मांग भी इस अवसर पर की जाएगी |