133 यात्री विशेष ट्रेन से अजमेर शरीफ रवाना हुए

0

इमालवा – रतलाम | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 133 यात्री सोमवार रात अजमेर शरीफ के लिए रवाना हुए।कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने यात्रियों को पुष्पमालाएं पहनाकर उन्हें विदाई दी।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री दुबे ने तीर्थ यात्रियों से आग्रह किया कि वे यात्रा के दौरान स्वयं अपना और अपने साथियों का ध्यान रखें। बुजुर्ग यात्रियों की तबियत का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे विशेष ट्रेन में उनके साथ भेजे जा रहे अनुरक्षकों को तत्काल सूचित करें जो समस्या का अविलम्ब निराकरण करेंगे। कलेक्टर ने आग्रह किया कि यात्रीगण सभी की बेहतरी के लिए दुआ मांगे। इस मौके पर कलेक्टर के अलावा एसडीएम रतलाम और साथ जा रहे अनुरक्षकों ने भी यात्रियों को पुष्पमालाएं पहनाई।

अजमेर शरीफ की यात्रा के लिए यात्रियों की हर जरूरी मदद करने और उनकी देखरेख के लिए जिला पंचायत के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एस.एच.मंसूरी को मुख्य अनुरक्षक के रूप में भेजा गया है। उनके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की सुश्री एहतशाम अंसारी और सुश्री फिरदौस खान बतौर सहायक अनुरक्षक भेजी गई हैं। स्थानीय व्यवस्थाओं की देखरेख का जिम्मा श्री प्रभु नेका और श्री मधु शिरोड़कर संभाल रहे थे।यात्रियों को विदा करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री बी.एल.ननामा,तहसीलदार श्री वीरेन्द्र कटारे व श्री संजय वाघमारे भी रेल्वे स्टेशन पर मौजूद थे।