रतलाम. सोमवार शाम तक 24 घंटे में बिजली गुल होेने की 138 शिकायतें बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंची। बिजली बंद होने से हजारों लोगों को 2 से 20 घंटे तक परेशानी झेलना पड़ी। रविवार शाम 7.30 बजे आंधी-तूफान आने के बाद शहर में कई क्षेत्रों में बिजली के तारों पर पेड़ की टहनियां, उड़कर घरों के चद्दर गिरने से, फीडर के इंसुलेटर में फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई थीं। कंपनी का लाइन स्टाफ सिंहस्थ में उज्जैन सेवा देने जाने के चलते यहां स्टाफ की कमी होने से सुधार कार्य में देरी हुई।

रविवार शाम 7.30 बजे जैसे ही शहर में आंधी-तूफान शुरू हुआ शहर की कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। जूना हॉस्पिटल और लोकेंद्र टॉकीज फीडर के इंसुलेटर में पानी लगने से खराब हो गए। इससे दोनों क्षेत्र के करीब 2000 से ज्यादा घर-दुकानों की बिजली गुल हो गई।

काटजू नगर ब्रिज के यहां एक घर के चद्दर उड़कर 33 केवी लाइन पर गिरने से लाइन में फाल्ट हो गया। सज्जन मिल व महू रोड फीडर खराब होने सहित कई जगह 33 केवी लाइन पर पेड़ों की टहनियां गिरने, घरों के चद्दर उड़कर गिरने से शहर के 60 ट्रांसफार्मर से बिजली प्रदाय बंद हो गया। इससे 15 हजार घरों की बिजली बंद हो गई। सन सिटी में बिजली का खंभा गिर गया इससे सोमवार शाम 4 बजे तक बिजली बंद रही। यहां कॉलोनी के 500 से ज्यादा घरों में परेशानी रही। सोमवार शाम 7.30 बजे तक 24 घंटे में बिजली गुल होने की 138 शिकायतें बिजली कंपनी तक पहुंची। इसमें मोहल्ले, कॉलोनी की बिजली गुल होने से लेकर खुद के घरों की बिजली बंद होने तक की शिकायतें शामिल रही। कहीं 2 घंटे में तो कहीं 20 बाद लाइन दुरुस्त हुई। इसके बाद लोगों को राहत मिली।

26 लाइनकर्मियों ने संभाली व्यवस्था

अस्थायी लाइनकर्मियों सहित बिजली कंपनी के 52 लाइनकर्मियों में से आधे सिंहस्थ ड्यूटी में उज्जैन गए हैं। आधे लाइनकर्मियों की 3 एक्सट्रा सहित 13 टीम लाइन दुरुस्त करने में लगी रही। इससे लाइन दुरुस्त करने में बिजलीकर्मियों को 2 से 20 घंटे तक का समय लगा। कुछ घरों की बिजली देर शाम तक नहीं लौटी।

सनसिटी के चौकीदार राजेंद्रसिंह सोडा ने बताया रविवार रात को काॅलोनी में कुएं के पास वाला बिजली का खंभा टूट गया। पूरी रात ही नहीं सोमवार को शाम 4 बजे तक बिजली बंद रही।

इंदिरा नगर के राजेश उपाध्याय ने बताया इंदिरा नगर का ट्रांसफार्मर फेल हो गया जो सोमवार दोपहर बाद सुधरा।

सैलाना बस स्टैंड पर मोबाइल शॉप संचालक राजेंद्रसिंह चौहान ने बताया सोमवार सुबह दुकान खोली तब से बिजली गुल है। मेरे आसपास की दुकानों में भी बिजली बंद हो गई। जो सोमवार शाम तक ठीक नहीं हुई।

कहां कितनी शिकायतें

कसारा बाजार – 36

पैलेस चौकी – 53

पावर हाउस – 49

लाइनकर्मियों की कमी से सुधार कार्य में देरी हुई

लाइनकर्मियों की कमी के चलते सुधार कार्य में देरी हुई है। आधे लाइनकर्मी सिंहस्थ ड्यूटी में गए हैं। कुछ जगह लाइन पर पेड़ गिरने और कुछ जगह घरों के चद्दर उड़कर गिरने से 33 केवी लाइन बंद करना पड़ी। कुछ फीडर में इंसुलेटर और कुछ ट्रांसफार्मर खराब होने से स्थितियां बिगड़ी लेकिन जल्दी ठीक करने का प्रयास किया गया। दधीचि रेवड़िया, कार्यपालन यंत्री (शहर) बिजली कंपनी रतलाम

By parshv