कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योग अमरसिंह मोर्य को आगामी 25 सितम्बर को जिले में रोजगार सह स्वरोजगार सम्मेलन के आयोजन संबंधी समस्त आवश्यक तैयारिया करने के निर्देश दिये। इस सम्मेलन में महिलाओं के सशक्तिकरण के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को कम्पनियों में रोजगार दिलाने या स्वरोजगार के इच्छुक महिलाओं को विभिन्न योजनाओं अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक के प्रारम्भ में जी.एम.डी.आई.सी. मोरे ने रोजगार एवं स्वरोजगार सम्मलेन संबंधी रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जो महिलाऐं नौकरी करने की इच्छुक रहेगी। उन्हें कम्पनियों में रोजगार दिलाया जायेगा और जो महिलाऐं स्वरोजगार करने की इच्छुक हैं उन्हें विभिन्न योजनाओं अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग, महिला सशक्तिकरण विभाग के अतिरिक्त जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग, हाथकरघा विभाग, अन्त्यावसायी निगम, आदिवासी विकास, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत स्वरोजगार के लिये ऋण प्राप्त करने की इच्छुक महिलाओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि रोजगार सह स्वरोजगार सम्मेलन में अभी से चिन्हांकित किये गये अधिकतम लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।
कलेक्टर ने रोजगार मेले में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के साथ ही अधिकतम कम्पनियों को बुलाने के निर्देश दिये है। बैठक में जी.एम.डी.सी.मोरे ने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से महिलाओं के साथ ही रोजगार के इच्छुक युवकों को भी अवसर दिया जायेगा। निर्धारित अर्हता पूर्ण करने पर कम्पनियों द्वारा उन्हें चयनित किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि पूर्व में कार्य अनुभव नहीं होने पर कम्पनियों द्वारा निश्चित अवधि का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा जिसके लिये उन्हें मानदेय भी मिलेगा। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें नौकरी पर रखा जायेगा