रतलाम। दूषित खाद्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ नगर निगम ने अभियान छेड़ दिया गया है। इसके तहत सोमवार को विभिन्ना क्षेत्रों में अभियान चलाकर करीब 6 क्विंटल सड़े-गले फल और सब्जियां जब्त कर नष्ट करवाई गई।

ग्रीष्म ऋतु में नागरिकों को संक्रामक बीमारियों से बचाने के लिए महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया व स्वच्छता व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया के निर्देशानुसार निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा नगर के विभिन्ना स्थानों पर बेचे जा रहे सड़े-गले फल व सब्जियां बेचने वालों पर कार्रवाई की। साथ ही विक्रेताओं को आगे से सड़े-गले फल व सब्जियों का विक्रय नहीं करने की समझाइश दी गई। समझाइश के बाद भी सड़े-गले फल व सब्जियां बेचने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इन क्षेत्रों में किया भ्रमण

स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्रसिंह पंवार ने बताया कि सोमवार को निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा त्रिपोलिया गेट, चांदनीचौक, माणकचौक, माणकचौक सब्जी मंडी, राम मंदिर के सामने, सज्जन मिल रोड, अलकापुरी चौराहा आदि स्थानों से सड़े-गले फल व सब्जियों को जब्त कर नष्ट किया गया। करीब 250 किलो आब, 250 किलो तरबूज, 10 किलो सेवफल, 5 किलो केला, 30 किलो पपीता, करीब 50 किलो सड़ी गोबी, टमाटर, बैंगन, तरोई, गिलकी नष्ट करवाई गयी।

पंचनामा भी बनाया

इसके अलावा सड़क पर नमक का पानी व चाश्नी फेंकने पर अग्रवाल कुल्फी राम मंदिर का पंचनामा बनाया गया। इस अवसर पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अरविंदप्रतापसिंह स्वच्छता निरीक्षक रवींद्र ठक्कर, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक पर्वत हाड़े, किरण चौहान के अलावा मनोज टांक, नवीन बैरागी, ओमप्रकाश बसोड़, कमल शिंदे, मुकेश खरे, मोहम्मद यूनुस आदि उपस्थित थे।

By parshv