अगर नहीं हो रही है संतान सुख की प्राप्ति तो जरूर करें ये उपाय

0
संतान का सुख तो हर कोई लेना चाहता है। मानव के जीवन में अनेकों परेशानियाँ आती हे इसी के चलते संतान की प्राप्ति न होना भी अपने आप मे एक समस्या हे पर इससे घबराएँ न यह तो विधि का विधान हे और अपने कर्मो के फल। पर यदि आपके जीवन मे संतान प्राप्ति को लेकर कोई समस्या आ रही हो तो उसके भी कुछ सरल उपाय हे।
 
संतान सुख की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय:
# पति और पत्नी को संतान की प्राप्ति के लिये सर्प-पूजन करना अति आवश्यक होता हे जिससे संतान का दोष दूर हो जाता है।
# यदि हो सके तो पति और पत्नी दोनों व्यक्तियों को रामेश्वरम् जिसे पूरी के नाम से भी जाना जाता हे की यात्रा करनी चाहिए।
# यदि आपकी शादी के अधिक वर्ष हो चुके हे और कोई संतान की प्राप्ति नहीं हुई हे तो मदार की जड़ को लाकर स्त्री की कमर या अन्न अंग मे बांध दें जिससे वह जल्द गर्भवती बन सकती है।
# जब स्त्री गर्भ धारण कर चुकी हो तो कृष्ण और राधा रानी की युगल छ्वी को चांदी की बांसुरी अर्पित करें जिससे उसके गर्भ की रक्षा होगी गर्भपात नहीं होगा और समय ले आते ही संतान की प्राप्ति होगी।
# यदि बार-बार गर्भपात की समस्या आ रही हो तो शुक्रवार के दिन एक गोमती चक्र को लाल वस्त्र में बांधकर उस गर्भवती महिला की कमर पर बांधने से गर्भपात की समस्या समाप्त हो जाएगी।
# यदि संतान होती हे और खत्म हो जाती हे तो उसके लिये मंगलवार के दिन मिट्टी के पात्र में शहद भरकर श्मशान ले जाए व मिट्टी से ढक दें इससे यह समस्या समाप्त हो जाएगी।
# पीपल की जड़ को सुखा कर चूर्ण बना लें उसको प्रदर रोग वाली स्त्री प्रतिदिन एक चम्मच दही के साथ सेवन करने से सातवें दिन तक मासिक धर्म, श्वेत प्रदर की समस्या दूर हो जाएगी।