हिन्दू शास्त्र में बुधवार का दिन खास तौर पर श्रीगणेश की पूजा-अर्चना करने का विधान माना जाता है, कहते हैं श्री गणेशजी को विघ्नहर्ता कहा जाता है और वह स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे बुधवार को किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में जिन्हे करने के बाद आप अमीर बन सकते हैं।
भगवान गणेश को चढ़ा दें यह चीज़:
- बुधवार के दिन गणेशजी को सिंदूर अर्पित करें क्योंकि उन्हें सिंदूर चढ़ाने से समस्त परेशानियां दूर होकर सभी समस्याओं का समाधान होता है।
- बुधवार को गणेशजी के मंदिर में जाकर दर्शन करें इससे बड़ा लाभ हो सकता है। आप सभी को बता दें कि श्रीगणेश को हरी दूर्वा चढ़ाएं इससे बड़ा लाभ मिलता है।
- गणेश मंदिर में 7 बुधवार तक गुड़ का भोग चढ़ाएं, आपकी मनोकामना अवश्य पूरी हो जाएगी। मेहनत का पूर्ण फल प्राप्त करने और बाधाएं दूर करने के हेतु गणेश रुद्राक्ष धारण करें इससे लाभ मिलता है।