गुरूवार का दिन साईं बाबा का दिन माना जाता है। जो भी भक्त हर गुरूवार को अपने पूरे मन से सांई बाबा का व्रत कर विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। गुरूवार के दिन साईंबाबा की आराधना करने से आपकी झोली खुशियों से भर जाएगी।

 

इस दिन पूर्ण समर्पित भाव से पूजा करने पर पुत्र प्राप्ति, व्यापार वृद्धि, वर-वधु प्राप्ति, परीक्षा में सफल परिणाम, कार्य सिद्धि, रोग निवारण और तमाम प्रकार के परेशानियों का निवारण हो जाता है। तो आईए अब हम जानते हैं कि किस प्रकार पूर्ण विधि विधान से यह व्रत किया जाना चाहिए।

 यह है व्रत की विधि:-
1. यह व्रत 1, 9, 11 या 21 गुरूवार को करने से इच्छुक फल की प्राप्ति होती है।
2. इस व्रत को साईंबाबा का नाम लेकर आरंभ करना चाहिए। चाहे स्त्री हो या पुरूष यह व्रत कोई भी कर सकता है।
3. पूजन विधि प्रारंभ करने से पहले आसन पर पीला कपडा बिछाकर साईंबाबा की तस्वीर उस पर रखें।
4. इसके पश्चात तस्वीर पर चंदन व कुम-कुम लगाकर पीले फूल या हार चढाऐं और भोग लगाऐं।
5. इसके बाद व्रत कथा पढें और साईंबाबा की आरती करें।
6. पूजा के पश्चचात हर गुरूवार को साईंबाबा के मंदिर अवश्य जाऐं।
7. इस व्रत को आप फलाहार लेकर भी कर सकते हैं।
8. इस व्रत के उद्यापन के वक्त गरीबों को भेजन करवाऐं और अपने पडोसियों व सगे-संबंधियों को यथाशक्ति अनुसार व्रत कथा की पुस्तक भेंट दें।