जानें किस तरह से पीपल की माला करती है हनुमान जी को प्रसन्न

0

बजरंग बली हर दुखों का नाश करते हैं. सबकी मनोती पूरी करते हैं. मंगलवार और शनिवार का दिन इन्हीं को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए बहुत से उपाय किए जाते हैं. कुछ लोग इस दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं, तो कुछ लोग उन्हें चमेली के तेल से खुश करते हैं.

जहाँ कुछ लोग मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की कृपा पाने के लिए लाल रंग का फूल चढ़ाते हैं तो वहीँ कुछ लोग सिंदूर अर्पित कर बजरंग बली को मनाते हैं. लेकिन ऐसी भी माला है जिससे बजरंगी खुश होकर हर दुःख हर लेंगे र मनोकामना पूरी कर देंगे.

हनुमान जी को पीपल के पत्तों से भी प्रसन्न किया जा सकता है. इसके लिए मंगलवार और शनिवार को सुबह उठकर स्नान कर पीपल के 11 पत्ते तोड़कर लाएं. इन पत्तों को देख लें कि ये कहीं से टूटे न हों. इसके बाद इन्हें धोकर इन पर गंगा जल छिड़कें और चंदन और कुमकुम से इन पत्तों पर भगवान राम का नाम लिखें. इस प्रकार इऩ पत्तों से एक माला बनाएं और इसे बजरंग बली को पहनाएं. ऐसा हर शनिवार और मंगलवार को करने से बजरंग बली खुश होते हैं.

भगवान खुश होकर सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं. भगवान की आराधना मनुष्य की आपसी श्रद्धा पर आधारित है.