जाने क्यों शिवलिंग पर नहीं चढ़ाई जाती है तुलसी की पत्तियां

0

हिंदु धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र और पूज्यनीय स्थान प्राप्त है इसे आप अक्सर पूजा पाठ में या किसी भी चीज़ को शुद्ध करने में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तुलसी की पत्तियों को कभी भी भोले बाबा की किसी भी पूजा में या शिवलिंग पर नहीं चढ़ाना चाहिए।

इससे जुडी मान्यता:
किस्से कहानियों में कहा जाता है कि जालंधर नाम का एक असुर था जिसे अपनी पत्नी की पवित्रता और विष्णु जी के कवच की वजह से अमर होने का वरदान मिला हुआ था।
और मचाने लगा आतंक:
जिसका फ़ायदा उठा कर वह दुनिया भर में आतंक मचा रहा था। जब भक्तों ने भगवान शिव और भगवान विष्णु से मदद मांगी तो उन्होंने जालंधर से अपना कृष्णा कवच मांगा, और दूसरी ओर भगवान विष्णु ने उसकी पत्नी की पवित्रता भंग की, जिसके उपरांत भगवान शिव ने पूरी सृष्टी को जालंधर के आतंक से आज़ाद कराया।
इसलिए नहीं चढ़ाई जाती तुलसी की पत्तियां:

लेकिन जब वृंदा को अपने पति जालंधर की मृत्यु का पता चला तो उसे बहुत दुःख हुआ। जिसके चलते गुस्से में उसने भगवान शिव को शाप दिया कि उन पर तुलसी की पत्तियां कभी नहीं चढ़ाई जाएंगी। इसलिए कभी भूलकर भी शिव जी की किसी भी पूजा में तुलसी की पत्ती नहीं चढ़ाई जाती है।