हमारे देश में कई मंदिर विद्यमान हैं, जिन्हें अपने चमत्कारों और आस्था के लिए जाना जाता हैं। आज हम आपको देवी माँ के ऐसे ही एक अनोखे चमत्कारी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर मुराद पूरी करने के लिए चोरी करनी पड़ती है। जी हाँ, इस मंदिर के बारे में कई बातें प्रचलित हैं, तो आइये जानते है इस मंदिर के बारे में।
देवभूमि उत्तराखंड में कई चमत्कारी मंदिर हैं। यहां चुडिय़ाला गांव में सिद्धपीठ चूड़ामणि देवी का एक चमत्कारी मंदिर स्थित है। लोगों का मानना है कि यहां सभी मुरादें पूरी होती हैं। बस यहाँ पर चोरी करनी पड़ती है । यहां के बारे में प्रचलित कथा है कि माता सती के पिता राजा दक्ष प्रजापति द्वारा आयोजित यज्ञ में भगवान शिव को आमंत्रित नहीं किए जाने से नाराज माता सती ने यज्ञ में कूदकर यज्ञ को विध्वंस कर दिया था। भगवान शिव जब माता सती के मृत शरीर को लेकर जा रहे थे, तब माता का चूड़ा इस घनघोर जंगल में गिर गया था, जिसके बाद यहां पर माता की पिंडी स्थापित होने के साथ ही भव्य मंदिर का निर्माण किया गया।