पढ़ाई में नाम रोशन करने के लिए अपनाएं वास्तु टिप्स

0

क्या आपका बच्चा पढ़ाई से जी चुराता है। किताबें, नोटबुक और पढ़ाई के नाम से वो ऐसे भागता हैं जैसे कितना बड़ा काम करने को उन्हें कह दिया गया हो। अगर आपके बच्चे को भी पढ़ना पसंद नही है तो बच्चे की पढ़ाई का संबंध घर की संरचना से भी हो सकता है। वास्तु विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि वास्तु का ध्यान रखा जाए तो निश्चित ही पढ़ाई पर असर पड़ेगा।

आप उसके पढ़ने के कमरे में उसकी मन पंसद खाने की वस्तुएं रख दें ऐसे करने से विद्या बढ़ती है तथा पढ़ाई में नाम रोशन होता है। इस आसान उपाय से उसे पढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी।

जिस कमरे में बच्चा पढ़ता है उसे आग्नेय यानी पूर्व और दक्षिण एवं वायु अर्थात् उत्तर व पश्चिम दिशा में बिलकुल भी नहीं होना चाहिए। आग्नेय कोण में होने से बच्चा चिड़चिड़ा होता है और वायु कोण में पढ़ने से उसका मन भटकता है। अतः कोशिश करें कि बच्चा कम से कम परीक्षा के दिनों में पूर्व दिशा में ही बैठकर पढ़े।