राशिफल : 12 जनवरी 2019 जाने क्या कहता है आज का दिन

0

मेष – शत्रुदृष्टि के कारण परेशान रहेंगे, त्रुटिपूर्ण सफलता मिलने के आसार है, धन हानि होगी । नवार्ण मन्त्र का पाठ करें।

वृष  – राज्य एवं व्यवसाय की शक्ति श्रेष्ठ रहेगी,घरेलु सुख में कुछ कठिनाई आएगी,दुखी होगे।पंचाक्षरी मन्त्र का पाठ करें।

मिथुन – धन संचय पृवत्ति प्रबल रहेंगी, वाणी विशेष से लाभ होंगा, संतानों का सहयोग मिलेंगा। माँ दुर्गा की पूजा करें।

कर्क  –विद्या , बुद्धि ,संतान के सहयोग से सफलता मिलेगी, राजनीति और कानून से लाभ होगा।शिव दरबार का पूजन करें।

सिंह – धन की वृद्धि कुटुंब के सहयोग से होगी,सुख,सम्मान, सफलता ,यश की प्राप्ति प्रारब्ध से होगी। केसर का तिलक लगाये।

कन्या – भाई-बहनों का सुख मिलेगा , पराक्रम की वृद्धि होगी,कुछ असंतोष के साथ सफलता मिलेगी।हल्दी का तिलक करें।

तुला – भाग्य की उन्नति होगी, पिता एवं राज्य से सुख व सम्मान मिलेंगा, अधिक खर्च होगा। कुमकुम का तिलक करें।

वृश्चिक – व्यवसाय के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलने के योग है, भाग्य तथा धर्म से उन्नति होगी। श्री गणेश जी की पूजा करें।

धनु – शत्रुपक्ष से व्यवसाय में हानि होने की सम्भावनाये बन रही है, भूमि -भवन की हानि होगी। कल भैरव की पूजा करें।

मकर – बुद्धिमान,विद्वान् ,सज्जनों,के दर्शन से पराक्रम जागेगा, नये पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। बगुलामुखी देवी के दर्शन करें।

कुम्भ – घर -गृहस्थी में खर्च को लेकर विवाद होगा, भाग्य में कुछ कमी खलेगी,मित्रों से सहयोग मिलेंगा। कर्ज  से  बचें।

मीन –शत्रुओं पर अनेक  कठिनाईयों के बाद  विजय प्राप्त होंगी, कुछ कमजोरी महसूस कर दुखी होंगे।हनुमान जी के दर्शन करें।