मेष – दिन में अनेकों शुभ समाचार मिलेंगे,संतान और स्त्री की और से उपहार प्राप्ति की सम्भावना बन रही है,हंसी-ख़ुशी में दिन बीतेगा। प्रसन्न रहें।
वृष –दूसरों की प्रसंशा करने के कारण आपको बेहद मान-सम्मान मिलेगा,लोग आपकी ओर आकर्षित रहेंगे,परिवार में ख़ुशीभरा वातावरण रहेगा।मनोरंजन की योजना बनाये।
मिथुन – अचानक धन मिलने की खबर पाकर स्तब्ध रह जायेगे,माता-पिता की सहानुभूति के कारण परिवार में समन्वय के मार्ग खुलेंगे। सबकी बात सुने।
कर्क – किसी परायी कन्या के मांगलिक कार्य में सहयोग करने का संकल्प लेगे,परिजनों से पूरा सहयोग भी मिलेगा,मन और चित्त में आनंद होगा।देवकृपा के प्रति आभार व्यक्त करें।
सिंह – बिना अपेक्षा के मित्रों से सहयोग और समर्थन मिलेगा,अचानक आई गंभीर समस्या का तुरंत निदान भी निकलने में सफल होंगे। दोस्तों पर भरोषा रखें।
कन्या – किसी पर तोहमत लगाने से पहले अपने आप को परखें,कही आपके चरित्र पर कोई उंगली ना उठा दे,दिन अशुभ है, लांछन दोष संभव है। उतावलापन ठीक नहीं है।
तुला – पति-पत्नी में अनबन होने से परिवारों के मध्य तनाव उत्पन्न होने की सम्भावना है,स्त्रियां अपने भाइयों को दखल देने से रोके,अन्यथा दाम्पत्य में बिखराव आ सकता है। आपस में संयमित व्यवाहर करे।
वृश्चिक – ससुराल पक्ष से अतिथि आगमन होने की सम्भावना है,स्त्री के रिश्तेदार और नातेदारों में आपकी पैठ जमेगी,मान बढ़ेगा,भविष्य सुन्दर है।हंसी मजाक संयमित होकर करें।
धनु – संतान की नौकरी लगें इस बात की चिंता सताएगी,रोजगार/व्यापार में आपका मन नहीं लगेगा,चारों ओर से हानि होने की सम्भावना बन रही है। देव- आराधना करें।
मकर – किसी भी भारी विवाद में पड़कर कारण बनने से बचें,लोक सम्मान की चिंता बानी रहेगी,बिना वजह के दखल करने से नुक्सान होंगे। संयमित रहें।
कुम्भ – धार्मिक यात्रा में अड़चन आने की सम्भावना है,बना बनाया कार्यक्रम किसी अपरिहार्य कारण से निरस्त हो जायेगा,शोक होंगे। समय से समझौता करें।
मीन – मातापक्ष के रिश्तेदारों से विवाद करना अहितकारी सिद्ध होंगे,मामा से संघर्ष होने की सम्भावना बन रही है,सामाजिक बुराई होने की सम्भावना है। विवाद को टाले।