मेष – भूमि भवन का सपना पूरा होगा,पुराने भवन का जीर्णोद्धार होने के योग है, परिसंपत्ति में बढ़ोतरी होगी। पैतृक सम्पति मिलने के योग है।
वृष – सम्मान और यश मिलने से अभिमान पैदा होगा,बने बनाये काम बिगड़जयेगे,जग हसाई होने से दुखी होगे। जितना नम्र रहेगे उतना महत्त्व मिलेग।
मिथुन – चंद्रमा आपके पक्ष का है,अचानक लाभ के योग बना रहा है,आशा सेअधिक सफलता मिलने से प्रसन्न रहेगे। धन और सफलता मिलेगी।
कर्क – बहुओ और बेटों से शुभ समाचार मिलेगा,रोजगार के क्षेत्र में सफलतामिलेगी, रोजगार सम्बन्धी शुभ सन्देश मिलेगा। पारिवारिक माहौल ख़ुशी भरा बांये रखे।
सिंह – बुजुर्गों की कृपा बनी रहेंगी, व्यापर में अचानक लाभ के योगहै,मित्रों से सहयोग मिलेंगा।परिजनों को महत्त्व दे।
कन्या-संयमित गति और मति बनाये,,दुर्घटना के योग है,गंभीर चोट लगने का भयहै,शारीर कष्ट होगा सावधानी पूर्वक वाहन चलाये और नियंत्रित रहे।
तुला – दुसरे के सुझाव पसंद आयेगे, समझ से काम ले,तालमेल की कमी सेअपमानित होना पड़ेगा। विवेक से कार्य करना हितकर होंगा।
वृश्चिक – रोजगार के अवसर उत्तम है,मित्रों से सहयोग मिलेंगा,सुयश की प्राप्ति होगी, सबको साथ लेकर चलें। अहंकार से बचें संयम से काम ले
धनु – मांगलिक कार्यों में सफलता मिलेंगी, महाभोज का आयोजन होगा,क्लेशसेबचना होगा,उन्नति के योग बनेगे। आत्म विश्वास बनाये रखे।
मकर – मानसिक तनाव और फिजूलखर्ची से बचें,भाग्य से सफलता के योग, शुभसन्देश मिलेंगा। आवेश में आकर कोई काम ना करें।
कुम्भ – अज्ञात भय और शत्रुओं से परेशानी महसूस करेंगे,विवाद सेबचे,अपमानित होगे दुखी रहेगे। पराक्रम जागृत करना होगा, अन्यथा परेशानी होगी।
मीन – भाइयों के विरोध और बाहरी लोगो के दखल से परिवार में फुट पड़ेगी,माता-पिता के सहयोग में कमी होगी। संयम रखकर काम करने से लाभ होगा।