मेष– व्यापार में प्रगति होगी. धार्मिक कार्यों में रूचि बनी रहेगी. धार्मिक यात्रा सम्भव है. समय पर कार्य पूरा होगा. कुछ मन:स्थिति खिन्न रह सकती है. व्यस्तता रहेगी.

वृषभ– टाल-मटोल के चलते कामकाज में परेशानी हो सकती है. शत्रुओं से सावधान रहें. आर्थिक कार्यों का समाधान होगा. सुखद एवं मनोरंजन कार्यों में व्ययभार बढ़ेगा.

मिथुन– संतान का सुख, सहयोग रहेगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. आत्मविश्वास एवं मनोब बना रहेगा. दूर-दराज की यात्रा होगी. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

कर्क– नौकरी में मनचाहा स्थान मिल सकता है. भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नया कार्य बनने का योग है. रूका हुआ कार्य बनेगा.

सिंह– निर्माण के कार्यों में प्रगति होगी. प्रियजनों से मुलाकात होगी. किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी. रोगी की चिन्ता रहेगी. प्रवास का योग है.

कन्या– जीवनसाथी का सुख सहयोग रहेगा. मित्रों के सहयोग से लाभ में वृद्धि होगी. किसी विशेष व्यक्ति के आगमन से प्रसन्नता रहेगी. सम्मान प्राप्त होगा.

तुला– धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. झगड़ों से परेशान होकर काम छोड़ने का मन बन सकताहै. मानसिक सुख एवं संतोष रहेगा. पदोन्नति का योग है. कार्यों की अधिकता रहेगी.

वृश्चिक– आय कम एवं व्यय अधिक होगा. किसी बात को लेकर मन खिन्न हो सकता है. सोचे हुये कार्य बनेंगे. कामकाज में महिला की सलाह उपयोगी रहेगी.

धनु– मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. राजनैतिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. खर्च अधिक होगा. धार्मिक कार्यों की रूपरेखा बनेगी. मानसिक सुख, सौहार्द्र बना रहेगा.

मकर– मानसिक प्रसन्नता में वृद्धि होगी. स्त्री का सुख सहयोग मिलेगा. रोजगार संबंधी शुभ समाचार मिलेगा. कोई अच्छा अवसर प्राप्त होगा. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.

कुम्भ– कार्यों में उतार-चढ़ाव आ सकता है. लेकिन अंत में स्थिति अनुकूल बन जायेगी. आकस्मिक धन मिलेगा. नवीन योजनाओं का शुभारम्भ होगा. रमणीक स्थल की सैर होगी.

मीन– मित्रों के सहयोग से कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी. अनावश्यक कार्यों को टालें. खर्च की अधिकता रहेगी. संतान की चिंता रह सकती है. संयम रखें.