मेष – आप अपनी प्रतिभा के दम से बिगड़े काम करने में सफल होगे होगे ,चिंता घटेंगी , शत्रुवर्ग असफल रहेगा। सजग रहे ।
वृष –विधिक मामलों में सफलता मिलेंगी ,माता माता -पिता-पिता का सहयोग मिलेंगा ,दिन शुभ है।शांत चित्त रखे।
मिथुन- धन प्राप्ति के योग है , नए काम करने के अवसर बनेगे ,व्यापर /रोजगार में सफलता मिले।शिवजी का पूजन करें।
कर्क – विश्वास की कमी खालेंगी ,दुसरे लोग आपके भोलेपन का फायदा उठायेंगे , शत्रु मजाक उड़येगे।किसी की बात दिल से न लगाये।
सिंह – आपको आज करनी का फल मिलेंगा , जैसा बोएगे वैसा ही पायेगे, समझदारीसे काम करना होगा।शुभता का भाव रखे।
कन्या – पत्नी से अनबन हो सकती है, संतानों का विरोध झेलना पड़ेगा ,परिवार में मान सम्मान की कमी होगी।संयमित व्यवाहर करे।
तुला – अस्थिरता के चलते बनते कामो में रुकावटें आएगी, परेशानियों कासामना होगा , शाम को कुछ राहत मिलेगी।अडिग बने रहे।
वृश्चिक –देनदारियों की चिंता सताएगी , रूपया /पैसा इक्कठा करने में समयबीतेगा , उद्देश्य की पूर्ति में बाधा बने।कर्ज लेने की आवश्यकता है।
धनु- व्यक्तिगत छबि से हानि के योग है , कोई झूठा आरोप लग सकता है,दोस्तों की मदद से प्रतिष्ठा बचेगी।अगुआपन से बचे।
मकर –भाग्योदय कारक दिन है , अभिलाषित मनोकामना पूर्ण होगी, पिता की ओरसे शुभ समाचार मिलेगा।दान-पुण्य करें।
कुम्भ – कर्मचारियों से अनबन हो सकती है , अचानक धन की प्राप्ति के योग है, व्यापर में उन्नति होने से लाभ। माँ लक्ष्मी का पूजन करें।
मीन – दया का भाव होगा , सभीजन आपकी प्रशंसा करेंगे , आज का दिन आपकोसभी अर्थों में फल दिलाएगा। दयालुता के भाव को बनाये रखे।