मेष –चली आ रही परेशानिया दूर होगी,सभी का सहयोग मिलेगा,चिन्ताओ से मुक्ति मिलेगी। श्री गणेश जी की स्थापना करें।

वृषभ – नौकरी पाने की चाहत बलवती होगी,प्रयास भी सफल होंगे,शासकीय नौकरी मिलने के योग है। श्री गणेश जी को मगज के लड्डू का भोग लगाये।

मिथुन – कार्यक्षेत्र में बुलंदियों को छुएगे,जितना भी प्रयास करेगे उससे भी ज्यादा सफलता मिलेगी। श्री गणेश जी का अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

कर्क – संतान पाने की चाहत पूरी होगी,स्त्री द्वारा शुभ समाचार मिलने से परिजनों में प्रसन्नता होगी। श्री गणेश जी को फूलमाला अर्पित करें।

सिंह – किन्ही कारणों से कार्य बाधित होगा,किन्तु समय रहते सजग होने से बड़ा नुकसान होने से बच जायेगा। श्री गणेश जी के दर्शन करें।

कन्या – मामूली सी बात पर विवाद संभव है,भाइयों-बहनों में कटुता पैदा होगी,आत्मीय दुःख होगा। दूसरों के बीच में दखल ना दे।

तुला – महगाई के कारण आपकी योजना में परिवर्तन करना पड़ेगा,भूमि-भवन खरीदने में अडचन आएगी। श्री गणेश जी को वस्त्र चढ़ाये।

वृश्चिक – छल कपट और धोखे के शिकार होगे,लालच पैदा होगी जो परेशानी का कारण बनेगी,हानि होगी। श्री गणेश जी को दूर्वा चढ़ाये।

धनु – कोर्ट-कचहरी के मामलो में उलझेगे,संपत्ति का परिवाद भाइयों में बनेगा,पैतृक संपत्ति कलह का कारण बनेगी। श्री गणेश पूरण का पाठ करें।

मकर – किसी संस्था के चुनाव में भाग लेंगे,भारी जनसंपर्क से लाभ होगा,शत्रु पक्ष आपको विचलित करेंगा। श्री गणेश चालीसा का पाठ करें।

कुम्भ – कानूनविदों को कष्ट होगा,राजनैतिक सम-व्यवहार का दोष लगेगा,प्रतिष्ठा पर आंच आएगी। अकुआ का गणेश जी का पूजन करें।

मीन – प्रशासनिक अधिकारीयों को स्थानातरण से पीड़ा होगी,निर्धारित कार्यक्रमों में बाधा उत्पन्न होगी। श्री गणेश जी को फल चढ़