मेष – कार्यशैली में परिवर्तन करने से नुकसान होंगे,समय मन्दा चल रहा है, जल्दबाजी करना ठीक नहीं है। समय का इंतज़ार करे।
वृषभ – स्त्री के बीमार होने के कारण दैनिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी,रिश्तेदार-नातेदारों का सहयोग मिलेगा। धैर्य से काम ले।
मिथुन – समय शुभ है,धन के क्षेत्र सफलता मिलेगी,रुका हुआ धन पाने हेतु तगादा करना पड़ेगा,सफल होगे। समय का दोहन करें।
कर्क – अपने वर्चस्व का प्रदर्शन करने से पूर्व नीति का निर्धारण करें,दूसरों कि स्वतंत्रता का पूरा-पूरा ध्यान रखें। नकारात्मक भावों से बचें।
सिंह – जीवन के चरमफल की प्राप्ति हेतु पिता द्वारा किये गये अथक प्रयास काम आयेगे,भाग्य कि गति विकृत है। पिता का आशीष ले।
कन्या – दूसरे की जान बचाने हेतु अपनी जान जोखिम में डालेंगे,आपके कार्यों कि सराहना होगी,सर्वत्र प्रशंसा होगी। गम्भीरता बनाये रखें।
तुला – अपनी ख्याति के अनुरूप कार्य-व्यवहार करें,ओछेपन से भरी नुकसान का सामना करना पड़ेगा,भारी दुःख होगा। अपने स्तर का धयान रखे।
वृश्चिक – अशुद्ध खान-पान करने से शारीर में विषघात् होना सम्भव है,गम्भीर रोगग्रस्त होगे,दीर्धकाल पीड़ित रहेंगे। शुद्धता का ध्यान रखे।
धनु – आज आपका नाम रोशन होगा,नया-पद-प्रतिष्ठा मिलने के है,कुलगौरव महसूस करेंगा, तपस्या सिद्ध फलकारी होगी।गरीबों में दान-पुण्य करें।
मकर – शासन में लंबित प्रकरण की सुनवाई आपके पक्ष में होगी,सफलता के मिलने से आश्चर्य महसूस करेंगे,ख़ुशी मिलेगी। प्रस्तावना सटीक करें।
कुम्भ – किसी को मानसिक प्रताड़ना देना क़ानूनी प्रपंच में फसायेगा,आपके – अपनों का भारी विरोध झेलना पड़ेगा। नासमझी करने से बचें।
मीन – प्रत्येक मुस्कान के पीछे भारी सफलता का अहसास होगा,भलाई से किये गये कार्यों का प्रतिफल मिलेगा,सुख अनुभव करेंगे।शांत रहें।