मेष – महिलाओ से सावधानी बरतें ,लांछन लगने का भय है,किसी पर अत्यधिक विश्वास न करें। सतर्क रहें।
वृष – विधि सम्मत कार्यवाही सम्भव ,क्षति होने की सम्भावनाये है,आगे चलकर बुरे फल मिलेगे। धैर्य से काम ले।
मिथुन – माता को कष्ट ,बुजुर्गों का आशीष मिले, कुटुंब में सभी को सम्मान दे , सफल होगे। सबसे सम व्यवहार बनाये।
कर्क – किसी भी काम में दूसरों का दखल न होने दे, भावनात्क होने से नुकसान होने के योग है। अपना काम स्वयं करें।
सिंह – अति उत्साहित न होवे, शुभ समाचार मिलनेवाला है,नयी योजना बनाये सफलता मिलेग भाग्य पर भरोषा रखें।
कन्या – नव दंपत्ति के लिए आज का दिन विशेष फलदायी होगा,बुजुर्गों को नजर अंदाज नहीं करेंबुद्धिमत्ता से काम ले।
तुला – आज भारी नुकसान होने के योग बन रहे है,जिस काम को करें सोचसमझकर करना होगा।सतर्कता बरतें।
वृश्चिक –पैतृक संपत्ति मिलने के संकेत है, धन के क्षेत्र में सफलता मिलेंगी, सफल होगे।माँ लक्ष्मी का पूजन करे।
धनु –यात्रा के योग बनते दिखाई दे रहे है, कीमती सामान खोने का भय है, बुद्धिमत्ता से काम ले।सतर्कता बरतें।
मकर – किसी पर विश्वास न करें, आपनो से ही धोखा होने के आसार बन रहे है,घरेलू कलह से बचें। बुजुर्गों की राय को नजर अंदाज नहीं करें।
कुम्भ – भाग्योदय कारक दिन है, पूंजी का निवेश करने से दूरगामी परिणाम सफलता मिलेंगी । सफल योजना बनाये।
मीन – अग्नि का भय बन रहा है, लापरवाही कतई न करें, सावधानीपूर्वक वाहन चलाये। दान – पुन्य करें।