मेष – राजकाज में मान-सम्मान की वृद्धि होंगी,सभी कार्य सफल होंगे,शुभता भरा दिन है,प्रसन्न रहेंगे। सेवा भाव से समर्पित रहें।
वृष – देवकार्यों एवं तीर्थ यात्रा मे समय व्यतीत होगा,मन्नत पूरी होंगी,अदालती प्रकरण विजय होंगी। सहयोगियों को धन्यवाद दे।
मिथुन – अतिथि आगमन से परेशानी महसूस करेंगे,दिन भर बिना वजह के कामों में व्यस्त रहेंगे,चिंता बनेगी। संयमित व्यवाहर करें।
कर्क – किसी भी शुभ फल प्राप्ति हेतु,मुहूर्त में किये कार्यों से धनलाभ होने की सम्भावना है,मांगलिक कार्य पूर्ण होंगे। शुभ मुहूर्त का ध्यान रखे।
सिंह – घर/कारखाने में टियूब वेल (कुआ) स्त्रोत आदि खुदवाने का निर्णय लगे,कार्य सिद्ध होंगे,प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। नेक कार्य तुरंत करें।
कन्या – यदि किसान है तो खेती-बाड़ी के कामों में व्यस्त रहेंगे,कृषि-भूमि खरीदने सम्बन्धी कार्य/अनुबंध पूर्ण होंगे,ख़ुशी मिलेगी।कन्या-भोज कराये।
तुला – संतान के धर्म संस्कार, सम्बन्धी विषय पर परिवार के बुजुर्गों से मार्ग-दर्शन प्राप्त करने में सफल रहेंगे,परिजन प्रसन्न होगे।देवालय में अन्न दान करें।
वृश्चिक – घर में शिशु अतिथि के जन्म लेने से उत्सव जैसा वातावरण रहेगा,विशेषकर बच्चों में उत्साह और उमंग देखने को मिलेगा। गरीबों को दान दे।
धनु – कुसंगति और गलत किये कार्यों का फल भोगना पड़ेगा,संपत्ति की हानि होगी,सम्पति का आधिपत्य दूसरों को सौपना पड़ेगा। घटना से सबक सीखें।
मकर – व्यापार सम्बन्धी नीलामी के कार्यों में शत्रुवर्ग से तनाव देखने को मिलेगा,व्यापारिक कार्य में असफलता के योग है। विवाद करने से बचें।
कुम्भ –शरीर कष्ट मानसिक पीड़ा के कारण बारबार मूर्च्छा आने की सम्भावना है,मिर्गी के रोगी परेशानी में पड़ेंगे,सिर में भारी चोट लगेगी।सावधानी बरते।
मीन – स्वादिष्ट पकवान और दावतों का लुफ्त उठायेगे,खानपान साथ साथ सेहत पर भी बुरा असर पड़ेगा,अपचन और उदार रोग महसूस करेगे।शुद्धता का ध्यान रखें।