मेष – परिवारजनों की सलाह मानने में भलाई है,रुका हुआ व्यापार धीमे धीमे चल पड़ेगा,संकेत शुभ है। भादों मास में गणेश पूजन करें।
वृषभ – जिसकिसी कार्य की चिंता दिमाग में बनी हुयी है,वह कार्य पूरा होने वाला है,आश्चर्यजनक परिणाम मिलेगे।
मिथुन – शत्रुवर्ग सिर उठाएगा,सुनियोजित तरीकें से योजना बनाकर शत्रु पर प्रहार करने से सफलता मिलेंगी। शत्रु शमन हेतु उचिष्ठ गणेश जी का पूजन करे।
कर्क – दया के भाव प्रकट करने के कारण आपकी आलोचना होंगी,सामान्यतः आपकी बात आमजन समझ नहीं पायेगे। किसी के प्रति दयाभाव प्रकट न करें।
सिंह – स्त्रीवर्ग के लिए दिन शुभ रहेगा,घर परिवार में विशेष दर्जा प्राप्त होंगा,सभी परिजन आपके समर्थन में होंगे।नयी शुरुवात सावधानी पूर्वक करें।
कन्या – जीवनसाथी और संतान की चिंता बनी रहेगी,बिना वजह के विचारों से पीड़ित रहेगे,सब शुभ होंगा।
तुला – मित्रों के संग यात्रा के योग बन रहें है,किसी पुराने मित्र के मिलन होने से आपका बिगड़ा हुआ कार्य पूरा होंगा।
वृश्चिक – अपने गुप्त उद्देश्य की पूर्ति करने में सफल होंगे,सफलता के पीछे कठोर परिश्रम काम आएगा।
धनु – माता-पिता और भाई -बहनों से संबंधों में सुधर आएगा,आज की मुलाकात परिजनों के साथ सकारात्मक फलदायी सिद्ध होंगी।
मकर – मनसा-वांचा-कर्म में एकरूपता का प्रदर्शन आपको मान-सम्मान दिलाएगा,चारो ओर आपकी प्रशंसा होंगी। करनी कथनी के अंतर से बचें।
कुम्भ – कानून और नियमों की परिधि में फंसने के आसार है,कोर्ट-कचहरी में प्रकरण निर्धारित होने की सम्भावना है। अपना कर्तव्य कर समय पर छोड़ दे।
मीन – लम्बी यात्रा पर जाने की योजना बनेगी,व्यापार/रोजगार में भारी सफलता मिलेगी,प्रतीक्षित कार्य पुरे होंगे।