मेष:आज चंद्रमा के कारण आपके बहुत से काम समय पर पूरे हो सकते हैं. आपको सहयोग मिलेगा. लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. आपके लिए यह अच्छा भी रहेगा. दोस्तों के साथ समय बीताने का मौका मिल सकता है. विवाद निपटाने में भी बहुत हद तक सफलता मिल सकती है. जो काम कर रहे हैं, उसमें मेहनत के हिसाब से नतीजे भी मिल सकते हैं. आपमें ऊर्जा ज्यादा रहेगी. आप बहुत कुछ कर सकते हैं. नजदीकी रिश्तों पर ध्यान देना होगा. नए लोगों से दोस्ती होगी. यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है. नए विचार पूरे दिन दिमाग में चलते रहेंगे. खरीददारी करने का मन बना सकते हैं.

वृष:नौकरीपेशा लोग धैर्य से काम लें. निवेश के लिए समय ठीक है. अच्छी खबर मिलने के योग बन रहे हैं. वेतनवृद्धि या प्रमोशन का इशारा भी मिल सकता है. किसी निवेश से भी फायदा हो जाएगा. नए ऑफर भी आज आपको मिल सकते हैं. किसी लत से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं तो सफल हो सकते हैं. जीवनशैली में बदलाव करने के बारे में विचार कर सकते हैं. व्यवहार और अपनी उदारता से आप कुछ लोगों का दिल जीत लेंगे. बहुत से लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. जिससे आपको सीधा फायदा भी होगा. रिश्तों और पैसों को लेकर आप ज्यादा ही संवेदनशील रहेंगे. जमीन-जायदाद के कामों में फायदा हो सकता है.

मिथुन: गोचर कुंडली के पांचवे भाव में चंद्रमा होना आपके लिए अच्छा रहेगा. बिजनेस और नौकरी से जुड़ा रुका हुआ पैसा मिलेगा. अधिकारियों से भी संबंध अच्छे बनेंगे. दिन अच्छा रहेगा. पार्टनर से सहयोग और धन लाभ के योग बन रहे हैं. कुछ अच्छे बदलाव भी हो सकते हैं. अपने कामकाज ज्यादा बेहतर तरीके से करने की कोशिश करेंगे. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ बातचीत और संबंधों में सुधार होने के योग हैं. कार्यक्षेत्र में नई प्लानिंग बन सकती है. अपोजिट जेंडर में आपका ध्यान भटक सकता है.

कर्क:आज जॉब और बिजनेस में दौड़-भाग के साथ किसी बात की टेंशन हो सकती है. पुराना तनाव या दबाव बढ़ सकता है. थकान हो सकती है. कामकाज-नौकरी के मामले में कुछ नया करने की जरूरत नहीं है. जो काम आपने सोच रखे हैं वो शुरू न करें. जल्दबाजी या एक्साइटमेंट में काम न करें. तुनकमिजाजी से बचें. रिस्क लेकर काम न करें तो ही अच्छा है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. सोचे हुए कुछ काम पूरे नहीं होंगे तो मानसिक तनाव बढ़ सकता है. जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. मौसमी बीमारियों से परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें.

सिंह:अधिकारियों से सहयोग मिल सकता है. सफलता भी मिलेगी. लव लाइफ को मैरिड लाइफ में बदलना चाहते हैं तो पेरेंट्स के सामने अपनी इच्छा रखें. समय अच्छा है. जो भी खरीददारी करनी है, आप कर सकते हैं. समय का सही उपयोग करेंगे तो कोई बड़ा काम भी निपट सकता है. प्रेम और रोमांटिक संबंधों के लिहाज से समय अच्छा है. परिवार की कोई अनबन या कठिन स्थिति खत्म करने की कोशिश करेंगे और सफल हो जाएंगे. पुरानी बातें भूल कर भविष्य की ओर देखें. आज आप स्थिति संभालने में सफल हो सकते हैं. किए गए कामों से सफलता मिल सकती है. दोस्तों और भाइयों से भी मदद मिल सकती है. किसी खास काम के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है. आज आप कुछ नया भी करना चाहेंगे. प्रेमी से भी मुलाकात होने की संभावना है. कोई अच्छी खबर मिल सकती है.

कन्या: कार्यक्षेत्र और बिजनेस में भी फायदा हो सकता है. आपको आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपके सहयोग से पार्टनर के रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. लव लाइफ अच्छी रहेगी. काम का बोझ पहले से कुछ कम हो सकता है. आपके उत्साह से लोग खुश रहेंगे. आपको धन लाभ हो सकता है. चंद्रमा आपकी राशि के लिए शुभ है. हर हालत में अपना व्यवहार सकारात्मक रखें. आज की मेहनत आने वाले दिनों में बहुत काम आएगी. दोस्तों से सहयोग भी मिलेगा. आपको कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं.

तुला:आपकी ही राशि में चंद्रमा रहेगा. रुका हुआ पैसा वापस मिलने के योग बन रहे हैं. किसी दोस्त की मदद से कठिन स्थिति से बाहर निकल सकते हैं. परेशानियां भी आज कम हो सकती है. पुराना चला आ रहा कोई कोर्ट केस भी निपट सकता है. आपको पैसा और सम्मान दोनों मिलेगा. सोचे हुए काम शुरू करने के लिए भी दिन अच्छा है.लव लाइफ अच्छी रहेगी. पार्टनर से बराबर सहयोग और प्यार मिलेगा. आप व्यस्त रहेंगे. ज्यादातर समय दोस्तों के साथ बीतेगा. धन कमाने के कुछ अच्छे मौके आपको जल्दी ही मिल सकते हैं. उनके लिए आपको चौकन्ना रहना होगा. आपके सोचे हुए ज्यादातर काम आज समय से पूरे हो सकते हैं.

वृश्चिक:नौकरी और बिजनेस के लिए दिन शुभ है. आर्थिक फायदा भी हो सकता है. शादीशुदा लोगों के लिए दिन अच्छा है, जीवनसाथी के साथ संबंधों में सुधार हो सकता है. पैसों के लिहाज से दिन बेहतर है. शांत रहें. अच्छे व्यवहार के कारण लोग आपकी मदद के लिए आगे आएंगे. किसी काम को किस्मत के भरोसे न छोड़ें. जो समस्याएं आएंगी, वे आपको कुछ न कुछ नया सबक देती जाएंगी. यात्रा का कोई कार्यक्रम आपने पहले ही बना रखा है, तो उसमें बदलाव की स्थितियां बन सकती हैं. समाज और कार्यक्षेत्र में बड़े लोगों से सम्मान मिल सकता है. किसी कठिन काम में मदद मिलेगी, जिससे राहत महसूस होगी. दूर स्थानों से आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं. जिम्मेदारियों को ठीक से निभा लेंगे.

धनु: अचानक धन लाभ से बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. प्रोफेशनल रिलेशन मजबूत होंगे. पार्टनर के साथ पूरा दिन मनोरंजन और घूमने में निकल सकता है. दिन भी अच्छा रहेगा. विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे. गोचर कुंडली के लाभ भाव में चंद्रमा होना आपके लिए शुभ है. आज जो अवसर मिलेंगे, उनके लिए आपको धैर्य रखना होगा. समय के साथ अपने प्लान में बदलाव कर लेंगे तो फायदा होगा. अपनी योजना पर फिर से विचार कर के काम करेंगे तो सफल हो जाएंगे. चंद्रमा गोचर कुंडली के लाभ भाव में होगा तो पैसों के लिहाज से आपकी स्थिति पहले से बेहतर हो सकती है. मेहनत और कोशिश करते रहें. थोड़ा-बहुत विचार करके ही कोई फैसला करें. आपको फायदा जरूर मिलेगा.

मकर:चंद्रमा गोचर कुंडली के दसवें भाव में रहेगा तो आपको दोस्तों और भाइयों से भी मदद मिल सकती है. ऑफिस में भी साथ के लोग किसी काम में मदद कर सकते हैं. अपोजिट जेंडर भी आपके फेवर में हो सकता है. धन लाभ के योग हैं, लेकिन खर्चा भी बढ़ सकता है. कॉमर्स वाले स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है.

कुंभ: बिजनेस संबंधित नई योजनाएं बनाएंगे. ऑफिस में भी कुछ नए प्लान के साथ आगे बढ़ सकते हैं. किस्मत के घर में चंद्रमा होने से बिजनेस करने वाले कुछ लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा और फायदा भी होगा. लेखन और ग्लैमर में काम करने वालों को सफलता मिल सकती है. इनकम बढ़ेगी. किसी दोस्त से समय पर मदद मिल सकती है. अपोजिट जेंडर वाले आपके फेवर में रहेंगे. आसपास और साथ काम करने वाले लोग भी आप पर भरोसा करेंगे. कुछ लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. अविवाहित लोगों को विवाह का कोई प्रस्ताव अचानक मिल सकता है. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. कोई पुरानी वस्तु भी आप खरीद सकते हैं. घर-परिवार, रिश्तेदार और जमीन-जायदाद के मामले आपके लिए ज्यादा ही महत्वपूर्ण हो सकते हैं. आपकी खुशमिजाजी से सब खुश रहेंगे.

मीन:सोच-समझ कर पैसा निवेश करें. चंद्रमा गोचर कुंडली के आठवें घर में है. इसके कारण कामकाज का पूरा फायदा आपको नहीं मिल पाएगा. आपको सावधान रहना होगा. किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है. निर्माण कार्यों में भी खर्चा होने की भी संभावना बन रही है. कामकाज में मन नहीं लगेगा. आपको सावधानी रखनी होगी. वाहन से चोट लग सकती है. सावधान रहें