मेष राशिः अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने की कोशिश करें । यश कीर्ति में वृद्धि होगी । कारोबार में लाभ बढेगा । संतान पर ध्यान रखें । अपने व्यवहार में नम्रता लाने से बिगड़े काम भी बनेंगे । वाहन सुख मिलेगा ।

वृषभ राशिः दिन की शुरुवात शुभ संकल्पों से होगी । नए कारोबार में लाभ की आशंका कम हैं । माता पिता के स्वास्थ्य में लाभ होगा । कैरियर में निराश न हों, समय बदलने वाला है । नए आवास के योग बन रहे है ।

मिथुन राशिः अपने काम करने के तरीको में सुधार की जरूरत है । आज धन लाभ होगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा । कारोबार में विवाद शांत होंगे । समय बदलेगा । वाहन खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं ।

कर्क राशिः कार्यस्थल पर स्थिति आप के पक्ष में बनेगी । परिवार में बुजुर्गो को स्वास्थ्य समस्या बढ़ेगी । नौकरी में विवाद शांत होंगे । लाभ के अवसर मिलेगे।घर पर शांति बनाए रखें ।

सिंह राशिः अपने पराये में फर्क समझे । ‍दिनचर्या नियंत्रित रखें । बोलने से पहले विचार करे । किसी दूर के मित्र से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी । दुसरों के निजी मामलो में बोलना बन्द करे ।

कन्या राशिः कम बोले और अच्छा बोले । आज शत्रु भी प्रशंसा करेंगे । बाहरी विवादों का असर परिवार पर न होने दे । वैवाहिक जीवन में शांति रहेगी । मान-प्रतिष्ठा बढेगी । न्याय पक्ष उत्तम रहेगा ।

तुला राशिः सोच के परे कार्य होने से परेशानी बड़ सकती है । लाभ के अवसर मिलेंगे । कार्यस्थल का वातावरण पक्ष में होगा । विवादों में मौन ही लाभदायक होगा । अपने से बड़ों का आदर करें ।

वृश्चिक राशिः नौकरी में अशांति का वातावरण बनने के योग हैं । स्वास्थ्य कमजोर रहेगा । फिजूल खर्च बढ़ेंगे । धोखा होने की आशंका है । पुराने रोग उभरने की संभावना है । वाहन का प्रयोग सम्भल कर करें ।

धनु राशिः दिन चिंताजनक व्यतीत हो रहे है । मानसिक पीड़ा हावी रहेगी । इष्ट पर विश्वास रखे । आर्थिक निवेश से लाभ के आसार हैं । सन्तान के स्वास्थ में सुधार होगा ।

मकर राशिः दिन की शुरुवात आनंददायक रहेगी । पुराने मित्र की मुलाकात से लाभ के योग हैं जो शुभ रहेगा । शत्रु परास्त होंगे । यात्रा के योग है । स्वास से सम्बंधित रोग हो सकता है ।

कुम्भ राशिः समय के साथ अपने आचार विचार में बदलाव करना पड़ेगा । सुख शांती चाहते हो तो स्वयं के व्यवहार को बदलना पड़ेगा । मुश्किल है पर नामुमकिन नही । लाभ के अवसर बढेंगे ।

मीन राशिः अपने आप पर विश्वास रखो दुसरो के भरोसे न रहे । आलस्य से बड़ा कोई शत्रु नहीं है । सजग रहे सतर्क रहे । स्वास्थ्य ठीक होगा । खर्च बढ़ेंगे ।