राशिफल :4 नवम्बर 2019 जाने क्या कहता है सोमवार का दिन

0

मेष: आज आपका मन विचलित रहेगा लेकिन परिवार का साथ परेशानियों को कम करेगा। आज आप अपने साथी के साथ अच्छा व्यवहार करें और क्रोध को नियंत्रण में रखें।

वृषभ: आज आपके प्रेम संबंधो के लिए अनुकूल समय नहीं है और रिश्तों में गंभीरता लाने का काम करें. आज पति-पत्नी का आपसी स्नेह रिश्तों में प्रेम और सदभावना बढ़ाएगा।

मिथुन: आज आप अपने लव पार्टनर की तरफ आकर्षित रहेंगे। इसी के साथ आज आप चाहे तो एक साथ हसीन शाम गुजार सकते है। आज आपके लिए कोई शुभ संदेश आ सकता है।

कर्क: आज वैवाहिक जीवन वालों के लिए रोमांटिक दिन है और नवयुवक युवतियों को अपने प्रेम संबंधो पर ध्यान देना चाहिए। प्यार भरी बातें होगी। आज आपके लिए व्यपार में भी सब अच्छा होने वाला है।

सिंह: आज विवाह के प्रस्ताव को ठुकराएं नहीं पहले जांच लें और यह विवाह आपके जीवन में तरक्की एवं खुशियां ला सकता है। केवल प्रेम में आज का दिन आपके लिए अनुकूल हैं।

कन्या: आज आप अपने प्रेमी से विवाह करना चाहते है, तो लव लाईफ मैरिड लाईफ में बदल सकती है। आज संतान की सेहत पर ज्यादा खर्च हो सकता है।

तुला: आज जिन युवक युवतियों का ब्रेकअप हो चुका है या अकेले है, साथी की तलाश है तो उनके लिए दिन खुशियां लाएगा। आज आप रोमांटिक होकर अपने लव पार्टनर को प्रपोज करेंगे।

वृश्चिक: आज आपके जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है और बच्चों की पढ़ाई पर खर्च अधिक रहेगा। आज आपके काम में अधिक बोझ होगा और यात्राएं आपके लिए सार्थक रहेंगी।

धनु: आज प्रेमी के साथ व्यर्थ की बात पर झगड़ा हो सकता है और अपने कार्य में मन लगाए, परिणाम अच्छा मिलेगा।

मकर: आज आपका मूड रोमांटिक रहेगा और आप ज्यादा इमोशनल रहेंगे। आज अपने पर संयम रखें और पारिवारिक जीवन शांतिपूर्ण रहेगा।

कुंभ: आज सारी समस्या कम होंगी और आज हल्का महसूस करेंगे। आज आप पर प्रेमी का विश्वास मजबूत होगा और वैवाहिक जीवन में परिवार का महत्वपूर्ण किरदार रहेगा।

मीन: आज आपके लिए दिन शुभ है लेकिन फिर भी सतर्क रहे और प्रेम के व्यवहारों में ना पड़े। जीवनसाथी से मतभेद हो सकता है किसी समस्या का सामना करन पड़ सकता है।