मेष – बनता काम बिगड़ने से आप विचलित होंगे,बुद्धिमानी से कार्य करें,अचानक रोजगार में उन्नति के योग है। स्वजनों से सामान्य तालमेल बनाये रखे।
वृष – आश्चर्यजनक तरीकों से आर्थिक समस्या का समाधान होंगा, शुभ समय है,अफवाहों से सावधान रहना होंगा। स्थिरता बनाये रखना जरुरी है।
मिथुन – व्यापर में विकास और विस्तार करने के अवसर आयेंगे,प्रतिकूल समय समाप्त हो रहा है,दिशा तय करें।अपने कार्यों का आकलन करने का समय है।
कर्क – समय में उतर-चढाव देखने को मिलेंगा, शाम होते होते नकारात्मकता समाप्त होगी, स्तिथि में सुधर होंगा। गलत सोच से बचें, भाग्योदय होंगा।
सिंह – अचानक शिक्षा क्षेत्र में सफलता मिलेगी,प्रतियोगिता में सफलता मिलने से मनोबल में बढ़ोतरी होगी।अपने आदर्श को प्राप्त कर प्रभावित होंगे।
कन्या – अपनी पहचान बदलने की इच्छा दिमाग में आएगी, वर्तमान व्यापर/रोजगार में परिवर्तन होना संभव है। विषयक परामर्श विशेषज्ञ से लेना हितकर होंगा।
तुला – मुकदमे बजी में दिन बीतेंगा,विसंगतियों का सामना होंगा, शत्रुओं से जन-मॉल का खतरा बना रहेंगा। धन की व्यवस्था करना होंगा।
वृश्चिक – कुछ रिश्तेदार करीबी होते हुए भी, मुसीबत में आपका सहयोग नहीं करेंगे,अशांति का अनुभव करेंगे। आपना सम्मान बनाये रखने के विचार स्थिर रखें।
धनु – कोई मुकदमा हो,काउंसलिंग ही, या कोई मीटिंग हो,वहां आपने पक्ष को मजबूती से रखना जरुरी होंगा। समय की गंभीरता को परखना आवश्यक है।
मकर – किरायदारों/पड़ोसियों से विवाद होना संभव है, आपके विरुद्ध साजिश रची होने से भरी परेशान होंगे। मानसिक रूप से सतर्कता जरुरी है।
कुम्भ – जिसको सरल और सहज समझेंगे वह ही दुश्मन बनता दिखाई देंगा,सम्बन्धों की गहराईयों को समझें। अपने आचरण का मूल्यांकन करें।
मीन – सामान्य दिनचर्या रहेंगी, स्त्री के मतों को प्राथमिकता देने से, लाभ के योग सम्भव, संतान सुख मिलेंगा। विशेष आवश्यकता हो तो चिंता करें।