मेष – कार्य की व्यस्तता के चलते दिनचर्या अव्यवस्थित रहेगी,दिनभर मानसिक तनाव बना रहेगा,थकान महसूस करेंगे। घबराये नहीं।

वृषभ – किसी को दिया हुआ उधार धन वापस मिलेगा,आर्थिक दृष्टि से दिन अच्छा साबित होगा,धन की वृद्धि होंगी। धन का संचय करे।

मिथुन – माता-पिता से आर्थिक सहायता मिलने की संभावना है,व्यापार में रुका हुआ पैसा/रुपया मिलने के योग है। योजना पर अमल करें।

कर्क – संतान  के शिक्षा हेतु यात्रा के योग है,धन की व्यवस्था की चुनौती का सामना करना पड़ेगा,आर्थिक योग माध्यम है। चिंता  करे।

सिंह – हर कदम पर धोखा होने की संभावना है,दिन अशुभ संकेत कारी रहेगा,आज सोच-समझकर कोई भी कदम उठए। सावधानी बरते।

कन्या – किसी जरूरतमंद की सहायता करके आत्मिक शांति मिलेगी,सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान की वृद्धि होंगी। दान-पुण्य करे।

तुला – किसी पुरानी योजना की सफलता को लेकर चिंतित रहेंगे,मित्रों और सहोदर के सहयोग को पाकर अभिभूत होंगे। विनम्र रहें।

वृश्चिक – आपके महानतम विचारों के कारण आपके प्रति दूसरों का दृष्टिकोण बदलेगा,यश प्राप्ति होगी,सुख का बोध होगा। बेबाक रहें।

धनु – आपके द्वारा मान-मर्यादा भंग होने की वजह से घोर दुःख का सामना करना पड़ेगा,आलोचना के पात्र बनेगे,पीड़ा होंगी। संयमित रहे।

मकर – परिजन/स्वजनों का प्रत्येक कार्य में समर्थन मिलेगा,किन्तु आपकी लालसा की पृवत्ति आपके प्रति अविश्वास पैदा करेगी। लालसा से बचें।

कुम्भ – रोग-पीड़ा के कारण आप परेशान होगे,परिजन आपकी बिगड़ती सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे,आध्यात्मिक भाव बनेगे। देव आराधना करे।

मीन – विरोधी और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होंगी,शत्रुवर्ग पलायन करेगा,अदालती मामलों में आपके पक्ष में निर्णय की सूचना मिलेगी।दान-पुण्य करें।