मेष – दिन में ताजगी मह्सूस करेंगे,स्वास्थ्य में सुधर होने से आत्म संतुष्टि होगी,घुमने फिरने में समय बीतेंगा। मानसिक शांति बनाये रखें।

वृषभ – पर्यटन के अवसर की बात जानकर ख़ुशी होंगी,,दूर यात्रा भी हो सकती है,विदेश गमन के प्रबल योग है। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें।

मिथुन – स्तंभित कार्य कार्य बनेगे,धन मिलने के योग है,आर्थिक स्थिति में सुधर होंगा,शांति अनुभव करेंगे। कार्यों को करने के प्रति समर्पित रहे।

कर्क – विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम है,परीक्षा की तैयारी में मन लगेगा,एकाग्रचित्त होने से पढाई में मन लगेगा। विश्राम करने का ध्यान रखें।

सिंह – किसी नए अनुसन्धान की ओर रुझान होंगा,उन्नति के अवसर को पायेंगे,दिनचर्या में परिवर्तन होने के योग है। लापरवाही एवं सुस्ती से बचें।

कन्या – महिलाओं के लिए समय अति शुभ है,अचानक धन प्राप्ति के योग है,लाटरी,किटी पार्टी से धन मिलने के योग है। धन का सदुपयोग करें।

तुला – परिवार और जीवनसाथी दोनों पक्षों के बीच महत्ता को लेकर उलझन होगी,निर्णय नहीं ले पायेगे। तथस्ट रहें।

वृश्चिक – रूठे हुए परिजन को मानाने हेतु तत्पर रहेगे,अपनी गलती का अहसास भी होंगा,सफलता भी मिलेंगी। कटु वचन बोलने से बचें।

धनु – परिवार में शोक समाचार मिलने से दुखी रहेंगे,पारिवारिक जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा,परेशान होंगे। अपने आप में संतुलन रखना होगा।

मकर – राजनैतिक क्षेत्र में सफलता मिलने से पराक्रम में अभिवृद्धि होंगी,नयी उमंग के साथ कार्य करने में मन लगेगा। कार्य व्यवाहर में संतुलित रहें।

कुम्भ – मधुर वचनों का प्रयोग करने से आप जहा भी जायेगे, मान सम्मान बढेगा,सामाजिक क्षेत्र में सफलता। कार्य गति को बढ़ाएं।

मीन – बहनों से मिलने हेतु मन में बैचेनी के भाव बनेगे,बहनों के लिए उपहार खरीदेंगे,ख़ुशी महसूस करेंगे।बहनों को मिलने हेतु आमंत्रण दे।