1 महीने तक ऐसे करें स्नान और काम, पाएंगे स्वर्ग में स्थान

0

14 मार्च से खरमास का आरंभ हुआ था। जिसका विश्राम 12 अप्रैल बुधवार को होगा। 13 अप्रैल से वैशाख मास का आरंभ होगा, जो 13 मई, शनिवार तक रहेगा। स्कंदपुराण में कहा गया है की वैशाख मास को अन्य मासों में सर्वोत्तम बताया गया है। इस महीने के प्रधान देवता भगवान मधुसूदन हैं। शास्त्रों के अनुसार संपूर्ण वैशाख मास में जो व्यक्ति सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करता है और उपवास रखता है, वह भगवान मधुसूदन का प्रिय बन जाता है। स्कंदपुराण के अनुसार राजा महीरथ ने केवल वैशाख स्नान करके स्वर्ग में स्नान प्राप्त कर लिया था। आज से लेकर 10 मई तक सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठकर किसी तीर्थ स्थल, सरोवर, नदी अथवा कुएं पर जाकर स्नान करें। फिर शुद्ध वस्त्र धारण करके सूर्य देव को अर्घ्य दें और इस मंत्र का जाप करें-

वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:।
अर्ध्य तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।

इसके अतिरिक्त करें ये खास काम

  • ऊं नमो भगवते वासुदेवाय अथवा ऊं नमो नारायण मंत्र का जाप करें।
  • व्रत रखें और एक समय भोजन ग्रहण करें।
  • जल दान का अत्यधिक महत्व है। जहां तक संभव हो पानी का दान करें।
  • पंखे, अनाज और फलों का दान करें।

स्कंदपुराण में कहा गया है इस महीने में तेल मालिश, दिन के समय सोना, कांसे के बर्तनों में भोजन खाना, दो बार भोजन ग्रहण करना, रात में खाना आदि कार्य करने की मनाही है।