मेष
जमीनी कामों को निपटाने के लिए आपकी भाग-दौड़ अच्छा नतीजा देगी, अफसरों के सुपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख के कारण बेहतरी के हालात बनेंगे।
वृष
किसी बड़े मित्र या सज्जन-साथी की मदद से आपकी योजनाबंदी में थोड़ी-बहुत पेशकदमी होगी, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखें।
मिथुन
सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, आयात-निर्यात, समुद्री उत्पादों का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, कोई भी बिगड़ा काम बनेगा।
कर्क
अïर्थ तथा कारोबार की दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, अपने स्वच्छंद होते मन पर जब्त रखें।
सिंह
सितारा उलझनों-समस्याओं वाला है। इसलिए हर काम प्रो-एक्टिव रह कर करना चाहिए मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कन्या
सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल हटेगी, वैसे भी हर तरह से बेहतरी होगी।
तुला
सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी तथा पैठ बढ़ेगी, कारोबारी दशा बेहतर, मगर तबीयत में तेजी का असर प्रभावी रहेगा।
वृश्चिक
धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, कथा वार्ता में जी लगेगा, आमतौर पर कदम बढ़त की तरफ, शत्रु कमजोर-तेजहीन रहेंगे।
धनु
सितारा पेट के लिए ढीला, तबीयत में आलस, सुस्ती तथा डलनैस बनी रहेगी, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
मकर
व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी। ध्यान रखें कि विपरीत सेक्स के प्रति बढ़ा हुआ आकर्षण आपको किसी समय असहज न बना दे।
कुंभ
चूंकि सितारा धन हानि तथा आपकी किसी धन राशि को फंसाने वाला है, इसलिए लेन-देन के काम सावधानी के साथ करें।
मीन
यत्न करने पर आपकी योजनाबंदी कुछ आगे बढ़ेगी, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी, बड़े लोग आपके प्रति हमदर्दाना तथा सुपोर्टिव रुख रखेंगे।