आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले के आरोपी अंकित चव्हाण को साकेट कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है, उन्होंने शादी करने के लिए जमानत की अर्जी दाखिल की थी। अंकित को 6 जून तक सरेंडर करना होगा।आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के टीम मेंबर अंकित का विवाह 2 जून को होना है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें शादी करने के लिए कुछ दि…
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले के आरोपी अंकित चव्हाण को साकेट कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी है, उन्होंने शादी करने के लिए जमानत की अर्जी दाखिल की थी। अंकित को 6 जून तक सरेंडर करना होगा।आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के टीम मेंबर अंकित का विवाह 2 जून को होना है। इसके लिए उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें शादी करने के लिए कुछ दिनों की जमानत दी जाए। हालांकि पहली बार कोर्ट ने अंकित की याचिका को खाजिर कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने दोबारा अपील की।अंकित ने साकेत कोर्ट स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वीके खन्ना के समक्ष अर्जी दायर कर एक बार फिर से जमानत की मांग की है। चव्हाण ने अपनी अर्जी में निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसके तहत उसे शादी के लिए जमानत दिए जाने से इन्कार कर दिया गया था। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 30 मई की तारीख तय की थी।लेकिन अंकित को 6 जून तक सरेंडर करना होगा, इस दौरान वह देश छोड़कर भी नहीं जा पाएंगे।