अपने आखिरी बॉक्सिंग मुकाबले में मेयवेदर ने रिकॉर्ड बनाकर लिया संन्यास

0

दुनिया के नंबर एक मुक्केबाज फ्लायड मेयवेदर ने अपने करियर के आखिरी मुकाबले में आंद्रे बेर्टो को आसानी से हरा दिया। लास वेगास के एमजीएम ग्रांड गार्डेन एरिना में हुए मुकाबले में निर्णायकों ने सर्वसम्मति से मेयवेदर को विजेता घोषित किया। इस जीत के साथ ही मेयवेदर ने अपने जीत के रिकॉर्ड को 49-0 तक पहुंचा दिया।

जीत के बाद मेयवेदर ने ईश्वर और अपने फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने सभी प्रशंसकों के सहयोग के लिए भी उनका धन्यवाद देता हूं। 12 राउंड तक चले मुकाबले के निर्णायकों के स्कोर के मुताबिक मेयवेदर यह मुकाबला 117-111, 118-110 और 120-108 के अंतर से जीतने में कामयाब रहे।

38 साल के मेयवेदर ने इस जीत के साथ ही मुक्केबाजी की दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने कहा- मेरा करियर अब समाप्त हो गया। यह आधिकारिक घोषणा है। आपको मालूम हो जाता है कि कब संन्यास लेना चाहिए।

मेयवेदर बीते 19 साल से मुक्केबाजी की दुनिया में थे और बीते 18 सालों तक वे दुनिया के नंबर एक मुक़्केबाज़ माने जाते रहे। बेर्टो को हराने के बाद भी उन्होंने बेर्टो के साहस की प्रशंसा भी की। मेयवेदर ने कहा, बेर्टो के पास साहस भरा दिल है। ये एक शानदार मुकाबला रहा है। इस जीत के साथ ही मेयवेदर ने अमेरिकी मुक्केबाज़ रॉकी मार्सियानो की 49 जीतों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।