आईपीएल फाइनल तय कार्यक्रम अनुसार, चेन्नई को कोई खतरा नहीं: बीसीसीआई सू़त्र

0

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले के बढ़ते स्वरूप को देखने के बावजूद कल का फाइनल तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और विवादों में घिरी चेन्नई सुपरकिंग्स सट्टेबाजी के आरोपों में अपने शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बावजूद लीग का हिस्सा बनी रहेगी। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रेट्र से कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल ईडन गार्डंस पर ह…

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग घोटाले के बढ़ते स्वरूप को देखने के बावजूद कल का फाइनल तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगा और विवादों में घिरी चेन्नई सुपरकिंग्स सट्टेबाजी के आरोपों में अपने शीर्ष अधिकारी की गिरफ्तारी के बावजूद लीग का हिस्सा बनी रहेगी। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने प्रेट्र से कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल ईडन गार्डंस पर होगा।बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरूनाथ मयप्पा की बीती रात मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम विवादों में घिर गयी है।यह पूछने पर कि क्या चेन्नई सुपरकिंग्स को टीमों के आईपीएल अनुबंध की धारा 12.3 :सी: के अंतर्गत बाहर किया जा सकता है तो सूत्र ने कहा, अभी तक आरोप अदालत के समक्ष साबित नहीं हुए हैं। व्यक्ति को दोषी पाया जाना चाहिए। अभी मुंबई पुलिस गुरूनाथ से पूछताछ कर रही है।