आईपीएल-6 की किंग होगी चेन्नई सुपरकिंग: केविन पीटरसन

0

चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग-6 से बाहर रहे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि उनके पास महेंद्र सिंह धोनी के रूप में चतुर कप्तान और बेहद संतुलित टीम है।बकौल पीटरसन, वैसे टी20 क्रिकेट में कयास लगाना मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि चेन्नई का पलड़ा भारी है। उसके पास महें… आईपीएल-6 की किंग होगी चेन्नई सुपरकिंग: केविन पीटरसन

चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग-6 से बाहर रहे इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब का सबसे प्रबल दावेदार बताते हुए कहा कि उनके पास महेंद्र सिंह धोनी के रूप में चतुर कप्तान और बेहद संतुलित टीम है।बकौल पीटरसन, वैसे टी20 क्रिकेट में कयास लगाना मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि चेन्नई का पलड़ा भारी है। उसके पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा चतुर कप्तान है जो भारतीय परिस्थितियों में और भी अच्छा प्रदर्शन करता है।उन्होंने आगे कहा, इसके अलावा चेन्नई के पास अच्छे स्पिनर हैं जो टूर्नामेंट में अह्म भूमिका निभा रहे हैं। माइकल हसी का शानदार फार्म भी उनके लिए बोनस साबित हुआ है। फाइनल कोलकाता में होगा जहां के हालात चेन्नई के समान ही है लिहाजा उसे यह भी फायदा मिलेगा।आईपीएल छह में सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाडि़यों के खराब फार्म के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए अचानक टी20 प्रारूप में हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर पाना संभव नहीं है।सिटीजन के ब्रांड एंबेसेडर पीटरसन ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम से इतर कहा, टी20 ऐसा प्रारूप है कि इसमें अचानक आकर अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल है। इसके लिए लगातार खेलते रहना जरूरी है, लेकिन रिकी और सचिन शानदार क्रिकेटर हैं। इनके बिना आईपीएल इतना बड़ा और उम्दा नहीं होता। टूर्नामेंट में अपनी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की खराब शुरूआत के बारे में पीटरसन ने कहा कि किस्मत ने दिल्ली का साथ नहीं दिया।पीटरसन ने कहा, आईपीएल-6 में दिल्ली की शुरूआत खराब हुई, क्योंकि आखिरी मौके पर चोट के कारण मेरे, जेसी राइडर के बाहर होने और कुछ मैचों में वीरू (वीरेंद्र सहवाग) के नहीं खेल पाने का असर टीम संयोजन पर पड़ा। पीटरसन ने हालांकि उम्मीद जताई कि बाकी सारे मैच जीतकर दिल्ली अगले दौर में प्रवेश करेगी।उन्होंने कहा, यदि हम बाकी सारे मैच जीत लेते हैं तो अगले चरण में पहुंचने की उम्मीद है। दिल्ली का आत्मविश्वास अब लौट चुका है और मुझे यकीन है कि आने वाले मैचों में जीत की लय कायम रहेगी। अपनी चोट के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि वह जून में मैदान पर लौट सकेंगे।उन्होंने कहा, मेरी चोट ठीक हो रही है। मैं चैम्पियंस ट्राफी नहीं खेल सकूंगा लेकिन एशेज से पहले जून तक मैदान पर लौटने की उम्मीद है।चैम्पियंस ट्राफी जून में इंग्लैंड में खेली जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों के लिए इंग्लैंड के हालात अनुकूल होंगे लेकिन बल्लेबाजों को मुश्किल पेश आएगी।उन्होंने कहा , इंग्लैंड की पिचों पर गेंद स्विंग लेती है लिहाजा भारतीय तेज गेंदबाजों का काम आसान होगा । बल्लेबाजों को मुश्किलें पेश आ सकती है। वैसे आजकल सभी पेशेवर क्रिकेटर दुनिया भर में इतनी क्रिकेट खेलते हैं कि हालात के अनुकूल खुद को ढालने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए।