आईपीएल-6 के 15वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने पुणे वैरियर्स इंडिया को 41 रनों से हरा दिया है। पुणे वैरियर्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में कुल 142 ही रन बना सकी, जिससे उसे 41 रनों से मुंबई इंडियन्स से हार का सामना करना पड़ा।मुंबई इंडियन्स के 184 रनों का जबाव देने उतरी पुणे वैरियर्स इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रहा। पुणे ने पहला विकेट बिना खाता खोले ह…
आईपीएल-6 के 15वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने पुणे वैरियर्स इंडिया को 41 रनों से हरा दिया है। पुणे वैरियर्स की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में कुल 142 ही रन बना सकी, जिससे उसे 41 रनों से मुंबई इंडियन्स से हार का सामना करना पड़ा।मुंबई इंडियन्स के 184 रनों का जबाव देने उतरी पुणे वैरियर्स इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रहा। पुणे ने पहला विकेट बिना खाता खोले ही गंवा दिए। इसके बाद भी पुणे नहीं संभल सका और महज 13 रन पर 3 बेशकीमती विकेट गंवा दिए। बल्लेबाज एरोन फिंच, रॉबिन उथप्पा और रॉस टेलर ने क्रमशः 00, 07, 04 रन बनाए।इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह और टी. सुमन के बीच कुछ देर की साझेदारी हुई, लेकिन यह साझेदारी महज 25 रन की हुई और टी. सुमन 23 रन पर आउट हो गए है औऱ जल्द ही युवराज सिंह ने भी अपना विकेट 24 रन पर गंवा दिया। मुंबई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे जॉनसन, जिन्होंने पुणे के 3 विकेट चटकाए। वहीं, हरभजन, पोलार्ड, मलिंगा और ओझा को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए। मुंबई की ओर से सर्वाधिक 62 रन रोहित शर्मा ने बनाए जबकि सचिन तेन्दुलकर और दिनेश कार्तिक ने क्रमशः 44 और 41 रनों का योगदान किया।रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ रन बनाए। रोहित ने 32 गेंदों में 3 चौके औऱ 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए। जबकि सचिन ने 29 गेंदों में 7 चौके व 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाएं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में 5 चौके व 1 छक्के की सहायता से कुल 41 रन बनाए।पुणे की ओऱ से कोई भी गेंदबाज मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजों के लिए प्रभावी साबित नहीं हुआ। युवराज सिंह, एरोन फिंच और मिशेल मार्श को 1-1 विकेट मिला। पुणे के गेंदबाज अशोक डिंडा सबसे मंहगे साबित हुए जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 15.75 प्रति ओवर की औसत से कुल 63 रन लुटा दिए।इस प्रकार इस मैच में मुंबई की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में हावी रही और पुणे की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों एरिए में नाकारा साबित हुई।