आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई करेगी कड़े कानूनों की सिफारिश

0

आईपीएल जैसी घरेलू टी20 लीग में भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने वाले खिलाडि़यों, मैच अधिकारियों और फ्रेंचाइजी मालिकों के खिलाफ अभियोजन के लिये आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई अपने सदस्यों के लिये कड़े भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों की सिफारिश कर सकती है।एसीएसयू के अध्यक्ष सर रोनी फ्लानागन कल यहां शुरू हुए आईसीसी के सालाना सम्मेलन के दौरान यह ब… आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई करेगी कड़े कानूनों की सिफारिश

आईपीएल जैसी घरेलू टी20 लीग में भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने वाले खिलाडि़यों, मैच अधिकारियों और फ्रेंचाइजी मालिकों के खिलाफ अभियोजन के लिये आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा ईकाई अपने सदस्यों के लिये कड़े भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों की सिफारिश कर सकती है।एसीएसयू के अध्यक्ष सर रोनी फ्लानागन कल यहां शुरू हुए आईसीसी के सालाना सम्मेलन के दौरान यह बात रखेंगे। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार फ्लानागन आईसीसी सदस्यों को सुझाव देंगे कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के खतरे से कैसे काबू पाया जाये।ये चिंतायें इंडियन प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और श्रीलंका प्रीमियर लीग जैसी घरेलू और लुभावनी टी20 लीग में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के विभिन्न मामलों के प्रकाश में आने के बाद जाहिर की गई थी।अभी तक दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में तीन खिलाडि़यों एस श्रीसंत, अजित चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया था जबकि क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी को गवाह बनाया है।इसके अलावा राजस्थान रायल्स के मालिक राज कुंद्रा से भी पूछताछ की गई। दिल्ली पुलिस का दावा है कि कुंद्रा ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाया था । चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन को भी सट्टेबाजी में कथित भागीदारी के कारण गिरफ्तार किया गया था। बाद में श्रीसंत, मयप्पन और चव्हाण को जमानत मिल गई।