आजाद बोले, BCCI श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता…

0

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन की गिरफ्तारी के बावजूद श्रीनिवासन के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है और ऐसा लग रहा है कि आगे भी ऐसा कुछ नहीं होगा। लेकिन श्रीनिवासन को कौन और क्‍यों बचा रहा है, इसका राज पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने खोला।क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद ने मंगलवार को बीसी…

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बीसीसीआई अध्‍यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्‍पन की गिरफ्तारी के बावजूद श्रीनिवासन के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है और ऐसा लग रहा है कि आगे भी ऐसा कुछ नहीं होगा। लेकिन श्रीनिवासन को कौन और क्‍यों बचा रहा है, इसका राज पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने खोला।क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद ने मंगलवार को बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड में शामिल लोग अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते, क्योंकि कोई इस हाई प्रोफाइल खेल संस्था का अगला अध्यक्ष बनना चाहता है।     आजाद ने बोले, ‘वे (बीसीसीआई) श्रीनिवासन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहते, क्योंकि कोई बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष बनना चाहता है। उन्हें लगता है कि अगर वे उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो आम सभा की अगली बैठक में उन्हें उसके समर्थकों से 10 से 15 वोट नहीं मिलेंगे।उन्होंने कहा, ‘वे गांधीजी के तीन बंदरों की तरह काम कर रहे हैं। वे सभी इसमें शामिल हैं। चोर चोर मौसेरे भाई। मौजूदा स्थिति यही है।’वहीं यह पूछने पर कि क्या श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए, तो आजाद ने कहा, ‘मैं क्यों कहूं कि श्रीनिवासन को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं। पहले मैं यह जानना चाहता हूं कि बीसीसीआई में शामिल वे लोग जो उच्च नैतिकता और सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा की बात करते हैं वे क्या सोचते हैं। वे श्रीनिवासन के बारे में क्या सोचते हैं।