आमिर अतलस ने जीती एशियाई स्क्वाश चैम्पियनशिप

0

पाकिस्तान के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आमिर अतलस खान ने 14 साल में पहली बार एशियाई स्क्वाश व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीत ली है, उन्‍होंने कुवैत के अब्दुल्ला अल मेजायान को 11.9, 11.3, 11.8 से हराया।आमिर ने सने कुवैत के अब्दुल्ला अल मेजायान को सीधे सेटों में हराया। पाकिस्तान ने आखिरी बार 1998 में यह चैम्पियनशिप जीती थी। उसके बाद से उसने एकमात्र एशियाई… आमिर अतलस ने जीती एशियाई स्क्वाश चैम्पियनशिप

पाकिस्तान के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी आमिर अतलस खान ने 14 साल में पहली बार एशियाई स्क्वाश व्यक्तिगत चैम्पियनशिप जीत ली है, उन्‍होंने कुवैत के अब्दुल्ला अल मेजायान को 11.9, 11.3, 11.8 से हराया।आमिर ने सने कुवैत के अब्दुल्ला अल मेजायान को सीधे सेटों में हराया। पाकिस्तान ने आखिरी बार 1998 में यह चैम्पियनशिप जीती थी। उसके बाद से उसने एकमात्र एशियाई टीम खिताब पिछले एशियाड में जीता था।यह चैंपियनशिप जीत आमिर ने पाकिस्तानी स्क्वाश के सुनहरे दिनों की याद दिला दी, जब जहांगीर खान और जानशेर खान ने अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर कई खिताब जीते थे। उन्‍होंने अल मेजायान को 11.9, 11.3, 11.8 से हराया।यह शानदार जीत दर्ज करने के बाद आमिर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं और मुझे यकीन है कि इस जीत के बाद पाकिस्तानी स्क्वाश के अच्छे दिन लौटेंगे।’उधर महिला वर्ग में हांगकांग की एनी यू ने मलेशिया की लोउ वी को 3.1 से हराकर खिताब अपने नाम किया है।