इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनल

0

चैंपियन्स के चैलेंज में तय हो चुका है सेमीफाइनल लाइन अप। पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा आज इंग्लैंड और अफ्रीकी टीम के बीच।चैंपियन्स के चैलेंज में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला बुधवार को ओवल के मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इस… इंग्लैंड और अफ्रीका के बीच खेला जाएगा पहला सेमीफाइनलचैंपियन्स के चैलेंज में तय हो चुका है सेमीफाइनल लाइन अप। पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा आज इंग्लैंड और अफ्रीकी टीम के बीच।चैंपियन्स के चैलेंज में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला बुधवार को ओवल के मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इस टूर्नामेंट में अंग्रेजों से कभी पार नहीं पा सकी अफ्रीकी टीम। चैंपियन्स ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मैच खेले गए हैं जिसमें तीनों मुकाबले रहे हैं इंग्लैंड के नाम।ग्रुप ए में टॉप पर इंग्लैंडकंडीशन्स और रिकॉर्ड दोनों इंग्लैंड के साथ है। लीग मैचों में इंग्लिश टीम अपने ग्रुप में दो जीत में और बेहतर रनरेट के साथ रही टॉप पर। इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी दुरस्त है और अब तक कप्तान कुक। जोनाथन ट्रॉट और इयान बेल की तिकड़ी ने लीग मैचों में किया है बल्ले से ब्लास्ट लेकिन टीम की दिक्क्त है गेंदबाज़ी जो लंका के खिलाफ 293 रन जैसे बडा स्कोर भी डिफेंड नहीं कर पाई। होम कंडीशन्स में एंडरसन, ब्रेसनन और ब्रॉड पर होगी बडी जिम्मेदारी अफ्रीका की अग्निपरीक्षाचोकर्स के टैग के लिए मशहूर अफ्रीकी टीम इस बार किस्मत के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंची है अफ्रीकी टीम। ग्रुप बी में बेहतर रनरेट की वजह से दूसरे पायदान पर रही साउथ अफ्रीका। वेस्टइंडीज और अफ्रीका दोनों टीमों के थे तीन तीन अंक लेकिन बेहतर रनरेट की वजह से मिली अफ्रीका को सेमीफाइनल में एंट्री। टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक एबीडिविलयर्स और हाशिम अमला जैसे सीनियर बल्लेबाजों के इर्द गिर्द घूमती है। अब तक तीन मैचों में डिविलियर्स ने 46 की औसत से 138 रन बनाए हैं तो अमला रहे हैं 142 रन बनाने में कामयाब। वहीं बॉलिंग में रेयान मैक्लॉरेन हैं अफ्रीका के तुरुप के इक्के जिनके खाते में दर्ज है अब तक आठ विकेट।अफ्रीकी टीम के लिए अच्छी बात ये है कि डेल स्टेन पूरी तरह फिट हैं और पिछले मैच में लय में भी नजर आए और मोर्केल के साथ वो इंग्लैड के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं लेकिन अफ्रीकी टीम की चिंता होगी बल्लेबाज़ी। तो देखना होगा सेमीफाइनल के इस संग्राम में कौन सी टीम मारती है बाजी और किस टीम को मिलता है फाइनल का टिकट।