इन चारों में से दो को मिलेगा फाइनल का टिकट

0

आईपीएल के 72 मुकाबलों के बाद अब तय हो गई है प्लेऑफ की तस्वीर। चेन्नई, मुंबई, राजस्थान और हैदराबाद इन चार टीमों को मिला है प्लेऑफ का टिकट। आइए आपको बताते हैं प्लेऑफ की फाइट में कौन सी टीम की होगी किससे टक्कर।चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स, और सनराइजर्स हैदराबाद यह हैं वह चार टीमें जिन्हें मिला है आईपीएल सीजन सिक्स में प्लेऑफ का ट… इन चारों में से दो को मिलेगा फाइनल का टिकटआईपीएल के 72 मुकाबलों के बाद अब तय हो गई है प्लेऑफ की तस्वीर। चेन्नई, मुंबई, राजस्थान और हैदराबाद इन चार टीमों को मिला है प्लेऑफ का टिकट। आइए आपको बताते हैं प्लेऑफ की फाइट में कौन सी टीम की होगी किससे टक्कर।चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स, और सनराइजर्स हैदराबाद यह हैं वह चार टीमें जिन्हें मिला है आईपीएल सीजन सिक्स में प्लेऑफ का टिकट। अब ये चार टीमें दिखाएंगी प्लेऑफ में दम और इन्हीं चार में से किसी टीम के सिर सजेगा आईपीएल का ताज।लीग मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में नम्बर वन पर 22 प्वाइंट्स के साथ रही चेन्नई सुपरकिंग्स जबकि दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियन्स। वहीं तीसरे पर राजस्थान रॉयल्स तो चौथे पर बाजी मारी हैदराबाद सनराइजर्स ने।पहला क्वालीफायर, 21 मई को चेन्नई बनाम मुंबईप्लेऑफ मुकाबलों में पहली फाइट होगी टेबल टॉपर चेन्नई सुपकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच। यह मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा और जो भी टीम इस मुकाबले में मारेगी बाजी उसे मिलेगी सीधे फाइनल में एंट्री।22 मई को होगा एलिमिनेटर, राजस्थान बनाम हैदराबाददिल्ली में ही खेला जाएगा एलिमिनेटर मुकाबला। ये मैच तीसरे चौथे नम्बर पर रहने वाली राजस्थान और हैदराबाद के बीच होगा। करो या मरो के इस मुकाबले में जो टीम हारेगी वह हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर लेकिन जो भी टीम जीतेगी वो खेलेगी चेन्नई और मुंबई के मैच में हारने वाली टीम के साथ।24 मई को दूसरा क्वालीफायरफाइनल के लिए दूसरी टीम का फैसला होगा 24 मई को जिसमें आमने सामने होंगी एलिमिनेटर की विजेता टीम और क्वालीफायर वन की हारने वाली टीम यानी चेन्नई और मुंबई में से एक तो देखना होगा। इन टॉप फोर टीमों में से किन दो टीम को मिलता है फाइनल फाइट का टिकट।