ईडन गर्डन में दिखेंगे 70 हज़ार ‘मर्द’

0

कभी भारत के सबसे बड़े स्टेडियम ईडन गार्डन में आपने 70 हज़ार दर्शकों को चौको और छक्के लगने पर चीयर करते हुए देखा होगा। लेकिन आज आप ईडन गार्डन में 70 हज़ार मूंछो वाले मर्दो को देखेंगे। मतलब यह की अगर आपके पास मूंछ नही तो कुछ नहीं।शुक्रवार को ऐताहासिक इडेन गार्डन पर होने जा रहे कोलकाता बनाम पंजाब के आईपीएल के मुकाबले में हर कोई दिखेगा दबंग लुक में, हर… ईडन गर्डन में दिखेंगे 70 हज़ार 'मर्द'कभी भारत के सबसे बड़े स्टेडियम ईडन गार्डन में आपने 70 हज़ार दर्शकों को चौको और छक्के लगने पर चीयर करते हुए देखा होगा। लेकिन आज आप ईडन गार्डन में 70 हज़ार मूंछो वाले मर्दो को देखेंगे। मतलब यह की अगर आपके पास मूंछ नही तो कुछ नहीं।शुक्रवार को ऐताहासिक इडेन गार्डन पर होने जा रहे कोलकाता बनाम पंजाब के आईपीएल के मुकाबले में हर कोई दिखेगा दबंग लुक में, हर चेहरे पर दिखाई देंगी लम्बी-लंम्बी मूछें। 70 हज़ार दर्शकों के अलावा केकेआर के मालिक शाहरूख खान, फिल्म स्टार फरहान अखतर यहां तक कि पंजाब की ओनर प्रीती ज़िंटा भी दिखेंगी मूछों के साथ।शाहरुख, प्रीति और फरहान ने भले ही आपको मूंछे के साथ 70 हज़ार दर्शकों के मैच देखने की वजह नहीं बताई लेकिन हम बताते हैं कि क्या है पूरा माजरा। दरअसल फिल्म एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर  M-A-R-D यानि मेन एगेंसट रेप एंड डिसक्रिमिनेशन नाम की मुहिम शुरु की है।इस मुहिंम में किंग-खान और डिंपल गर्ल प्रीति भी दे रही हैं उनका साथ और अपने आपको मर्द नाम कि इस मुंहिंम का हिस्सा बनाने के लिए इडेन के इस मुकबाले में मूछों में नजर आएंगे किंग खान और डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा।मुहिम में लोगो को महिलाओं के प्रति जागरूक करने के लिए फरहान ने तैयार कराई है 70 हज़ार नकली मूंछे। जिन्हें शुक्रवार को मैच देखने ईडन मे आने वाले सभी दर्शकों को दिया जाएगा। मतलब यह कि कोलकाता और पंजाब के बीच होने वाले इस मैच के गवाह वहीं लोग होंगे जिनके पास होंगी मूंछे, और शाहरूख खान और प्रीति ज़िंटा भी नकली मूछें लगाकर अपनी टीम को चीयर करेंगे तो तैयार हो जाइए इडेन के मैदान पर मुछ्ड़डों का ये सबसे बड़ा जमावड़ा देखने के लिए।