एलेक्जेंडर मोरोजेविच को हराकर आनंद ने की वापसी

0

ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली दो करारी शिकस्‍तों को पीछे छोड़ते हुए भारत के विश्‍व शतरंज चैपियंन विश्‍वनाथ आनंद ने तीसरे दौर में रूस के एलेक्जेंडर मोरोजेविच को हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की।इस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे केमैग्नस कार्लसन को तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। आनंद को पहले दौर में इटली… एलेक्जेंडर मोरोजेविच को हराकर आनंद ने की वापसीताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में मिली दो करारी शिकस्‍तों को पीछे छोड़ते हुए भारत के विश्‍व शतरंज चैपियंन विश्‍वनाथ आनंद ने तीसरे दौर में रूस के एलेक्जेंडर मोरोजेविच को हराकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की।इस टूर्नामेंट में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नार्वे केमैग्नस कार्लसन को तीसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। आनंद को पहले दौर में इटली के फाबियानो कारूआना के खिलाफ अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे दौर में निचली रैंकिंग के रूसी खिलाड़ी दिमित्री आंद्रेकिन ने उन्हें बराबरी पर रोक दिया था।तीसरे दौर में भारतीय ग्रैंडमास्टर ने सफेद मोहरों के साथ जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। दुनिया के दस शीर्ष खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में तीसरे दिन की अन्य बाजियों में कारूआना ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए मैग्नस कार्लसन को हरा दिया। अमेरिका के हिकारू नाकामूरा ने रूस के सर्गेई कर्जाकिन को हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।तीसरे दौर की समाप्ति के बाद कारूआना, नाकामूरा, मामदोयारोव और गेलफेंड दो-दो अंकों के साथ संयुक्त शीर्ष पर हैं, जबकि आनंद, कार्लसन और आंद्रेकिन 1.5-1.5 अंक लेकर संयुक्त पांचवें नंबर पर चल रहे हैं। मोरोजेविच और कर्जाकिन एक-अंक के साथ संयुक्त नौवें और क्रेमनिक आधा अंक लेकर अंतिम स्थान पर हैं।