एशेज़ सीरीज़ शुरू हो गई है जिसमें पहले दिन फैंस को शानदार मैच देखना का मौका मिला। पहले दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। इंग्लैंड ने अगर पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 215 रन ढेर कर दिया है तो मेजबान ने भी ऑस्ट्रेलिया के 75 रन पर गिरा दिए है पहले ही दिन 4 विकेट।एशेज सीरीज के पहले नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों का बोल बाला रहा है। मेज़बान इंग्लैंड को 215 र…
एशेज़ सीरीज़ शुरू हो गई है जिसमें पहले दिन फैंस को शानदार मैच देखना का मौका मिला। पहले दिन गेंदबाज़ों के नाम रहा। इंग्लैंड ने अगर पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 215 रन ढेर कर दिया है तो मेजबान ने भी ऑस्ट्रेलिया के 75 रन पर गिरा दिए है पहले ही दिन 4 विकेट।एशेज सीरीज के पहले नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों का बोल बाला रहा है। मेज़बान इंग्लैंड को 215 रन पर ढेर करने वाली ऑस्ट्रेलिया के भी पहले दिन इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट निकाल दिए। पहले दिन मैच में 14 विकेट गिरे हैं।इंग्लैंड की बत्ती गुलटॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन सीमिंग कंडीशंस में कंगारू पैस बैटरी के आगे अंगरेजों का बज गया बैंड। पैंटिसन, स्टार्क और सिडल की तिकड़ी ने अंग्रेजों के बीच बड़ी साझेदारी बनने ही नहीं दी। पैटिंसन ने कप्तान कुक को जमने से पहले ही उखाड़ फेंका। हालांकि रूट और ट्रॉट की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़ वापसी का भरोसा तो जरूर जगाया लेकिन इसके बाद सिडल अंगेरेजों पर काल बनकर टूटे। रूट, पीटरसन, ट्रॉट, बेल और प्रायर को निपटा। मेजबान के बड़े स्कोर खड़ा करने के इरादे को जमींदोज कर दिया। उसके बाद स्टार्क और पैंटिसन ने लोअर ऑर्डर को निपटाने में जरा भी देरी नहीं की। इंग्लैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक भी नही लगा पाया। इंग्लिश टीम सिर्फ 215 रनों पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से ट्रॉट ने 48 रनों की पारी खेली जबकि बैयरस्ट्रो ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल ने पांच विकेट झटके जबकि पैटिंसन ने 3 विकेट वहीं स्टार्क को मिले 2 विकेट।इंग्लैंड का करारा जवाबऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की तरह इंग्लैंड पेस अटैक ने भी जवाबी हमला किया। फिन ने लगातार 2 गेंद पर वॉटसन और काउन को आउट किया तो वही एंडरसन ने रोजर्स और कप्तान क्लार्क को चलता कंगारुओं को बैकफुट पर धकेल दिया है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 75 रन पर 4 विकेट है। क्रीज पर स्टीवन स्मिथ 38 और फ्लीप ह्यूज 7 मौजूद है।ऑस्ट्रेलिया टीम अभी भी 140 रन पीछे है। पहले दिन मैच में 14 विकेट गिर चुके है, जिससे ये साफ हो गया है कि एशेज की जंग होगी रोमांच से भरपूर।